D Pharma की Fake Degree देकर 3.70 करोड़ वसूली करने में Khusro Memorial Degree College के चेयरमैन के चार कालेज सहित करोड़ों की संपत्ति होगी कुर्क

379 छात्र-छात्राओं को डी फार्मा की फर्जी डिग्री बांटकर 3.70 करोड़ वसूली थी रकम

बरेली। खुसरो मैमोरियल डिग्री कालेज, बरेली (Khusro Memorial Degree College Bareilly) में फर्जी तरीके से भोले भाले छात्र-छात्राओं के भविष्य से खिलबाड़ करके 379 छात्रों से करोड़ों की रकम वसूली करके डी फार्मा की फर्जी डिग्री वितरित कर दी गई थी। मामला शासन तक गूंजने के बाद डीएम रविन्द्र कुमार के निर्देशन में एसटीएफ की जांच में सत्ययता पाए जाने पर शेर अली जाफरी और उसके बेटे मुन्ना सहित छह पर गैंगस्टर की पूर्व में कार्रवाई की जा चुकी है। डीएम रविन्द्र कुमार के अनुसार चिंहित की गई संपत्ति को कुर्क करने की प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही संपत्ति कुर्क की जाएगी।

छह पर गैंगस्टर की कार्रवाई की जा चुकी

फर्जी डी फार्मा की डिग्री वितरण को लेकर एसडीएफ द्वारा जांच में आरोप सही पाए जाने पर छात्रों के भविष्य से खिलबाड़ करने वाले खुसरो मैमोरियल डिग्री, इंटर कालेज के चेयरमैन शेर अली जाफरी पर रिपोर्ट दर्ज कराने के साथ ही डीएम की अनुमति के बाद छह पर गैंगस्टर की कार्रवाई की जा चुकी है। फिलहाल जाफरी और उसका बेटा सहित आरोपी जेल में ही है। परिवार वाले हाईकोर्ट से जमानत कराने की जुगत में लगे हुए है। प्रशासन की सख्ती के बाद अब शेर अली जाफरी की संपत्ति पहले ही चिंहित कर ली गई है। चिंहत की गई चार कालेज सहित करोड़ों की संपत्ति जब्त करने के साथ ही कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।

शेर अली की ये संपत्ति की जा सकती है कुर्क

खुसरो मैमोरियल इंटर कालेज चंदपुर जोगियान, खुसरो मैमोरियल इंटर कालेज सनैया रानी, डिग्री कालेज सनैया रानी, खुसरो मैमोरियल आईटीआई कालेज, दो कार, एक बाइक, एक अस्पताल, शास्त्रीनगर में आवास, भूखंड सहित करोड़ों की संपत्ति पर प्रशासन की नजर।

इन दोनों बाप-बेटों की संपत्ति जब्त और कुर्की की कार्रवाई भी होगी

इस संबंध में बरेली के जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार का कहना है कि खुसरो कालेज के चेयरमैन पर छात्रों के भविष्य से खिलबाड़ करने और फर्जी डिग्री वितरण करने के आरोप में जेल भेजा जा चुका है। उन पर गैंगस्टर की कार्रवाई भी की चुकी है। संपत्ति की कुर्की जब्ती की प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही संपत्ति की कुर्की कराई जाएगी।

मालूम हो कि ऐसे ही कई तथाकथित मेडिकल इंस्टिट्यूट और कॉलेज मुरादाबाद जिले में भी चल रहे हैं जिन्होंने बी एन वाई एस व अन्य कई तरह की फर्जी डिग्रियां देकर झोलाछाप डॉक्टरों की बाढ़ खड़ी कर दी है। इस मामले में कई बार शिकायतें हुई लेकिन प्रशासन ने कार्रवाई के बजाय शिकायतों को ठंडा बस्ते में डाल दिया। इसी के चलते तथाकथित मेडिकल इंस्टिट्यूट और कॉलेज चलाने वाले कानून के शिकंजे से बच रहे हैं और अभी भी वसूली में लगे हुए हैं।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!