एसएसपी ऑफिस के सामने बगिया में भरा पानी, अधिवक्ताओं को परेशान

लव इंडिया, मुरादाबाद। एसएसपी ऑफिस के ठीक सामने बगिया में पानी भरने से अधिवक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

सोमवार की शाम से मंगलवार की सुबह 11:30 बजे तक कोई बारिश के बाद कचहरी प्रांगण में कई जगह पानी भर गया। इसमें सबसे ज्यादा दिक्कत का सामना बगिया में बैठने वाले अधिवक्ताओं को होता है क्योंकि बगिया का रास्ता एसपी ऑफिस से जाता है या फिर कमिश्नरी कार्यालय से जजी की तरफ को जाने पर रास्ता है और इन दोनों ही रास्तों पर बारिश में पानी भर जाता है। इस पर दी बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के नवनिर्वाचित महासचिव कपिल गुप्ता ने कहा है कि जल भराव की समस्या से प्रशासन को मुक्ति दिलानी चाहिए।