Shishu Vatika Inter College & S V Public School में हरियाली तीज पर मेहंदी प्रतियोगिता

लव इंडिया, मुरादाबाद। शिशु वाटिका इंटर कालेज तथा एस वी पब्लिक स्कूल में हरियाली तीज पर्व के उपलक्ष में मेहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का शुभारम्भ रोटरी क्लब मुरादाबाद ब्रास सिटी स्टार्स के सौजन्य से एवं इन्ट्रेक्ट क्लब एसवी पब्लिक स्कूल स्टार्स इन्ट्रेक्ट क्लब ,शिशु वाटिका इण्टर कॉलेज स्टार्स के सहयोग से किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि एवं रोटरी क्लब मुरादाबाद ब्रास सिटी स्टार्स के अध्यक्ष सम्मानित अक्षय जैन , क्लब सेक्रेटरी भरत अग्रवाल विशिष्ट अतिथि सम्मानित सदस्या प्रबन्ध समिति शिशु वाटिका इण्टर कॉलेज सुषमा गोयल,आयुषि अग्रवाल तथा सोनिया अग्रवाल, प्रवन्धक अनुज अग्रवाल, हरिनिवास गुप्ता प्रधानाचार्य शिशु वाटिका इण्टर कॉलेज ज्योत्सना गुप्ता प्रधानाचार्या एसवी पब्लिक स्कूल निगम रस्तौगी वरिष्ठ शिक्षिका ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया।

मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन शिशु वाटिका इंटर कालेज तथा एस.वी.पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं को तीन वर्गो में विभाजित कर किया गया। पहले वर्ग प्राइमरी में कक्षा 1 से कक्षा 5, दूसरे वर्ग जूनियर में कक्षा 6 से कक्षा 8 तीसरे वर्ग सीनियर में कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि अक्षय जैन ने बच्चों को उत्साहित करते हुए कहा कि श्रावण मास की शुक्लपक्ष की तृतीया को मनाया जाने वाला त्यौहार हरियाली तीज जहाँ एक और हरियाली का प्रतीक है वही मेहदी लगाने की प्रथा अच्छे स्वास्थ्य, सौन्दर्य तथा खुशहाली का प्रतीक भी है।

उपस्थित अतिथियों ने सभी लोगों को शुभकामनाएं देते हुए प्रेम भाव से यह त्योहार मनाने के लिए प्रेरित किया। श्रीमती सुषमा गोयल जी ने बच्चों को शुभकामना देते हुए क्रिएटीव होने के लिए कहा एवं तीनों वर्गों के प्रथम स्थान प्राप्त विजेता को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया एवं तीनो वर्गों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त विजेताओं को रोटरी क्लब मुरादाबाद ब्रास सिटी स्टार्स के सौजन्य से ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया तथा भूमि, अर्चना ,वासु, कोमल को सान्तवना पुरस्कार प्रदान कर उत्साहवर्धन किया।

इसके उपरान्त प्रत्येक बच्चे को हर समय जीवन में हर क्षण आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों ने सभी बच्चों को उज्जवल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की तथा सभी के लिए सुख,समृद्धि व उज्ज्वल स्वस्थ भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम के समापन पर एसवी पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या ज्योत्सना गुप्ता व शिशु वाटिका इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य हरिनिवास गुप्ता ने उपस्थित अतिथिगणों का आभार व्यक्त किया। आज के कार्यक्रम में निर्णनायिका मंडल में आरुषि अग्रवाल सोनिया अग्रवाल एवं शिक्षिका निगम रस्तोगी व अल्का मैंम ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई I

इस अवसर पर शिशु वाटिका इण्टर कॉलेज तथा एस वी पब्लिक स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। संचालन सुश्री नीता गुप्ता जी ने किया। इससे पूर्व विधालय परिवार की ओर सभी उपस्थित अतिथिगणों को पौधे भेंटकर सम्मानित किया तथा सभी बच्चों को सूक्ष्म जलपान कराया गया।

अपने अपने वर्ग में निम्नलिखित बच्चों ने स्थान प्राप्त किये – शिशु वाटिका इण्टर कॉलेज एवं एसवी पब्लिक स्कूल गोविंद नगर
प्राइमरी वर्ग कक्षा 1 से कक्षा-5 के विजेता
प्रथम स्थान -दीक्षा द्वितीय स्थान शिवांशी व तृतीय स्थान छवि
जूनियर वर्ग कक्षा 6 से कक्षा 8 के विजेता
प्रथम स्थान अंजलि, द्वितीय स्थान दिशा व तृतीय स्थान अवनि
सीनियर वर्ग कक्षा 9 से कक्षा 12 के विजेता
प्रथम स्थान सिमरन, द्वितीय स्थान शिवानी व तृतीय स्थान शिवानी पाल ने प्राप्त किया है।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!