पुण्यतिथि पर Former PM Rajiv Gandhi को श्रद्धांजलि अर्पित की Congress ने
लव इंडिया, मुरादाबाद। जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गाँधी की पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर सभी कांग्रेसियो ने उनके चित्र पर पुष्प चढ़ाकर उनके किये गये कार्यो के प्रति कृतज्ञता जताई।

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री की 33वी पुण्यतिथि थी इस अवसर पर जिला कोऑर्डिनेटर ख़ुशतर मिर्जा के साथ जिला कांग्रेस के गुरहट्टी कार्यालय पर कांग्रेसी जमा हुए। यहां अपने नेता को याद करते हुए उन्हें कम्यूटर क्रांति का जनक बतलाया। महिलाओं को समाज मे बराबरी का स्थान दिलाय जाने व पंचायती राज की स्थापना के लिये भी स्व राजीव गांधी के प्रति कृतज्ञता जताई गई।

18 साल के मताधिकार को लोकतंत्र की मजबूती के लिये ऐतिहासिक बताते हुए कांग्रेसियो ने अपने नेता को राष्ट्रनायक बताया। इस अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष विनोद गुम्बर,अजय गोपाल रस्तोगी, विजयराज सैनी, राजेशपाल, अशरफ अली, मो अब्बास एडवोकेट, अतीक अहमद, शिशुपाल जाटव, शवा सैफ़ी, सुशीला कश्यप, भयंकर सिंह बौद्ध, राजेन्द्र वाल्मीकि आदि मौजूद रहे।

Hello world.