RSD में स्काउट गाइड एवं एनसीसी कैडेट ने मतदान के महत्व को दर्शाया
लव इंडिया, मुरादाबाद। RSD में मतदान दिवस व स्काउट गाइड के लिए पुरस्कार वितरण सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
आज दिनांक 25.1.2025 को RSD अकादमी में राष्ट्रीय मतदान दिवस पर पोस्टर व स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें पोस्टर व स्लोगन के माध्यम से सभी स्काउट गाइड एवं एनसीसी कैडेट ने मतदान के महत्व को दर्शाया और बताया कि मतदान करना हमारे लिए कितना अनिवार्य है।
तो वही उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड की ओर से SS इंटर कॉलेज में आयोजित (जनपद रैली 2025) जो 26 se 28 /12/2025 तक आयोजित हुई थी। इसमें सभी प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर स्काउट टीम ने ( द्वितीय) स्थान व गाइड टीम ने (प्रथम ) स्थान प्राप्त कर एक बार फिर से स्काउट गाइड की फील्ड में आरएसडी का नाम रोशन किया।
आज के स्काउट गाइड पुरस्कार वितरण सम्मान समारोह में मुख्यअतिथियों के रूप में Rsd के निदेशक डॉक्टर विनोद कुमार, डॉक्टर जी कुमार, डॉक्टर गौरव कुमार, डॉक्टर अजय शर्मा ,डॉक्टर गरिमा शर्मा उपस्थित रहे। जिन्होंने स्काउट गाइड टीम का हौसला बढ़ाते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं करते हुए उन्हें मेडल व पुरस्कार वितरण कर उनका को आशीष वचन दिए।
कार्यक्रम को प्रशासनिक अधिकारी डॉ मयंक शर्मा जी के निर्देशन में आयोजित कराया गया था। संचालन प्रधानाचार्य अभिषेक शर्मा व कार्यक्रम का आयोजन लेफ्टिनेंट कुमारी सुखरानी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्रीमती अंजू सुखीजा, शैली कटारिया ,ज्योति पाठक, मयंक कश्यप ,मोहित चौधरी आदि अध्यापक व अध्यापिकाएं उपस्थिति रही।