Moradabad Division: रेलवे के हर स्टेशन पर आन- बान और शान लहराया तिरंगा
![](https://loveindianational.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250126-WA0683.jpg)
लव इंडिया मुरादाबाद। गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर मुरादाबाद मण्डल के स्टेशनों पर तिरंगा फहराया गया एवम अनेक संस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । मंडल के रेलवे स्टेडियम, मुरादाबाद के प्रांगण में मंडल रेल प्रबंधक राज कुमार सिंह ने तिरंगा फहराया।
![](https://loveindianational.com/wp-content/uploads/2025/01/1001307479-1024x682.jpg)
आज 26 जनवरी को 76वें गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर मुरादाबाद मण्डल के सभी स्टेशनों पर ध्वज फहराया गया तथा अनेक संस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
![](https://loveindianational.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250126-WA0689.jpg)
आज इस सुअवसर पर रेलवे स्टेडियम, मुरादाबाद के प्रांगण में मंडल रेल प्रबंधक श्री राज कुमार सिंह द्वारा प्रातः 09:00 बजे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया एवं राष्ट्रगान उपरान्त रेलवे स्टेडियम के विशाल मैदान में परेड कमांडर द्वारा मण्डल रेल प्रबन्धक को रिपोर्ट व निरीक्षण हेतु अनुरोध करने पर निरीक्षण वाहन द्वारा मण्डल रेल प्रबंधक श्री राज कुमार सिंह ने परेड का निरीक्षण किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मण्डल रेल प्रबंधक श्री राज कुमार सिंह ने रेल कर्मियों को संदेश तथा मुरादाबाद मण्डल द्वारा किए गए विकास कार्यों एवम मण्डल द्वारा अर्जित की गईं उपलब्धियों को बताया।
![](https://loveindianational.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250126-WA0669.jpg)
मण्डल रेल प्रबंधक एवम सभी वरिष्ठ अधिकारियों एवम उत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन, मुरादाबाद मण्डल की अध्यक्षा श्रीमती श्वेता रघुवंशी एवं संघटन की सभी महिला पदाधिकारियों ने आसमान में तिरंगे गुब्बारे छोड़ें। रेलवे सुरक्षा बल के श्वान द्वारा मण्डल रेल प्रबंधक एवं उत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन, मुरादाबाद मण्डल की अध्यक्षा को गुलदस्ता भेंट किया गया।
![](https://loveindianational.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250126-WA0681-1024x464.jpg)
मण्डल की सांस्कृतिक टीम ने कार्यक्रम में अनेक देश भक्ति के गीतों से सभी को देश भक्ति की भावना से ओतप्रोत कर दिया। इसके साथ-साथ देश भक्ति के गीतों पर स्काउट गाइड, बाल विद्या मंदिर/मुरादाबाद, केन्द्रीय विद्यालय/मुरादाबाद ने रेलवे स्टेडियम में आयोजित इस समारोह में अपनी रंगारंग नृत्य प्रस्तुतियां देकर सभी को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।
![](https://loveindianational.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250126-WA0674-1024x682.jpg)
सहायक मण्डल कार्मिक अधिकारी श्री अभिनव ने मंच से मण्डल रेल प्रबंधक द्वारा घोषित किए गए पुरस्कारों की घोषणा एवम मुख्य अतिथि मण्डल रेल प्रबंधक श्री राज कुमार सिंह को धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
![](https://loveindianational.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250126-WA0682.jpg)
समारोह में मण्डल के सभी अधिकारीगण, अनेक संख्या में कर्मचारीगण उपस्थित रहे। मण्डल रेल प्रबंधक एवं मण्डल के वरिष्ठ अधिकारियों तथा रेलवे सुरक्षा बल के मध्य रस्साकशी का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मंडल के सभी अधिकारियों एवं रेलवे सुरक्षा बल ने प्रतिभाग किया।
![](https://loveindianational.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250126-WA0677.jpg)
कार्यक्रम केअंत में रेलवे स्टेडियम, मुरादाबाद में मण्डल रेल प्रबंधक श्री राज कुमार सिंह सहित सभी वरिष्ठ अधिकारियों एवं उत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन, मुरादाबाद मण्डल की अध्यक्षा श्रीमती श्वेता रघुवंशी द्वारा वृक्षारोपण किया गया।
![](https://loveindianational.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250126-WA0679.jpg)
रेलवे स्टेडियम मुरादाबाद के नजदीक बाल विद्या मंदिर में उत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती श्वेता रघुवंशी ने ध्वजारोहण किया व संगठन की सभी महिला पदाधिकारियों, स्कूल स्टाफ एवम स्कूल बच्चों ने राष्ट्रगान गाया। मण्डल रेल चिकित्सालय, मुरादाबाद में उत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन, मुरादाबाद मण्डल द्वारा मरीजों को फल उपहार का वितरण किया गया।
![](https://loveindianational.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250126-WA0678.jpg)
मुरादाबाद मंडल के सभी स्टेशनों पर कार्यरत अधिकारियों, कर्मचारियों ने तिरंगा ध्वज फहराया तथा राष्ट्रगान उपरांत मिठाई का वितरण कर हर्षोल्लास के साथ 76वें गणतंत्र दिवस को मनाया।
![](https://loveindianational.com/wp-content/uploads/2024/12/loveindianational.com-add-1024x576.jpg)