Hastinapur में Vishwa Hindu Parishad की केंद्रीय प्रन्यासी मंडल की बैठक ऐतिहासिक रही: Dinesh Upadhyay


लव इंडिया, मेरठ। विश्व हिंदू परिषद की ओर से पावन ऐतिहासिक भूमि हस्तिनापुर में आयोजित केंद्रीय प्रन्यासी मंडल बैठक के सफल आयोजन के उपरांत समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। समीक्षा बैठक में उपस्थित केंद्रीय एवं प्रांतीय अधिकारियों ने एक स्वर में इस आयोजन को ऐतिहासिक बताते हुए सभी व्यवस्थाओं की सराहना की।


समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री एवं अखिल भारतीय गौ रक्षा प्रमुख दिनेश उपाध्याय ने कहा कि इस भव्य आयोजन में देश-विदेश से 400 से अधिक प्रन्यासी प्रतिनिधियों की सहभागिता रही। आवास, यातायात, सुरक्षा, सज्जा, मंच, जल, भोजन व प्रचार-प्रसार सहित सभी व्यवस्थाएं अत्यंत सुव्यवस्थित एवं चाक-चौबंद रहीं। उन्होंने कहा कि व्यवस्था में लगे सभी प्रमुखों व कार्यकर्ताओं का कार्य अनुकरणीय एवं अविश्वसनीय रहा, जिसके कारण बैठक में भव्यता व दिव्यता स्पष्ट रूप से दिखाई दी।

उन्होंने कहा केंद्रीय प्रन्यासी मंडल बैठक वर्ष की दो सबसे महत्वपूर्ण बैठकों में से एक होती है, जो प्रत्येक वर्ष देश के विभिन्न प्रांतों में आयोजित की जाती है। इस बार मेरठ प्रांत में आयोजित बैठक में देश-विदेश से लगभग 400 से अधिक प्रन्यासी प्रतिनिधियों ने सहभागिता की। बैठक में सामाजिक, धार्मिक एवं संगठनात्मक विषयों पर संगठन के शीर्ष नेतृत्व द्वारा गंभीर एवं व्यापक चर्चा की गई।


उन्होंने दिल्ली, देहरादून सहित विभिन्न स्थानों से एयरपोर्ट व रेलवे स्टेशनों से प्रतिनिधियों के आवागमन, आवास, सुरक्षा, मंच व्यवस्था, प्रचार-प्रसार व अन्य व्यवस्थाओं में लगे सभी व्यवस्था प्रमुखों एवं कार्यकर्ताओं की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इतने बड़े आयोजन से कार्यकर्ताओं की कार्यक्षमता का विस्तार होता है और मेरठ प्रांत के सभी जिलों से आए कार्यकर्ताओं ने पूर्ण समय व समर्पण के साथ व्यवस्थाओं को सफलतापूर्वक संभाला।


श्री उपाध्याय जी ने सफल आयोजन का श्रेय देते हुए कहा कि केंद्रीय सह मंत्री मनोज वर्मा, मेरठ प्रांत के प्रांत मंत्री राजकुमार डूंगर एवं संगठन मंत्री अरुण कुमार के कुशल नेतृत्व में यह आयोजन ऐतिहासिक बना।

उन्होंने बताया कि संगठन मंत्री अरुण कुमार जी द्वारा दिनभर एवं रात्रि में निरंतर बैठकों का आयोजन कर व्यवस्थाओं की नियमित समीक्षा की गई, जिससे प्रत्येक कार्यकर्ता को अपने दायित्वों का स्पष्ट बोध बना रहा। प्रांत संगठन मंत्री अरुण कुमार ने संगठन के आगामी कार्यक्रमों की कार्य योजनाओं की जानकारी भी साझा की और इसी समर्पण भाव से भविष्य में भी कार्य करने का आह्वान किया।

समीक्षा बैठक में सर्वे व्यवस्था प्रमुख प्रेम सिंह, सह व्यवस्था प्रमुख निवेश वशिष्ठ, सह मंत्री जितेंद्र चौधरी, अमित जिंदल, प्रांत उपाध्यक्ष रविंद्र लांबा व छाया बहन, ललित जोशी, गौरव प्रताप, गौरव भटनागर, राहुल गोयल, नवदीप गर्ग, ब्रजेश कुमार, जयपाल सैनी, सुधीर अग्रवाल, कैलाश उपाध्याय, मधुवन आर्य, विद्याचरण, घनश्याम सिंह, डॉ. अक्षय जैन सहित अनेक कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे। अंत में अधिकारियों ने सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया। 

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!