विश्व हिंदू परिषद- बजरंग दल ने की Kali Mata Mandir में महाआरती में प्रार्थना: अधर्मी रूपी दानवों का अंत कीजिए

मुरादाबाद। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल मुरादाबाद के तत्वाधान में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पंचम नवरात्र में काली माता मंदिर लालबाग पर महाआरती का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ो की संख्या में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता एवं माता के भक्त महा आरती मैं उपस्थित रहे।

मां से सामूहिक प्रार्थना की गई कि हे मां! जिस प्रकार अपने महिषासुर जैसे दानवों का अंत किया था। उसी प्रकार हमारे सनातन धर्म की रक्षा के लिए आप किसी भी रूप में आकर पृथ्वी पर आज के अधर्मी रूपी दानवों का अंत कीजिए और हमारे सनातन धर्म की रक्षा कीजिए क्योंकि आज बहुत से अधर्मी हमारे सनातन धर्म को समाप्त करने के लिए अनेकों प्रकार के षड्यंत्र रच रहे हैं। आरती के पश्चात महाभोग लगाकर मां काली का आशिर्वाद लिया गया।

महाआरती में उपस्थित रहे केन्द्रीय प्रबन्ध समिति सदस्य डॉ.राजकमल गुप्ता प्रांत विशेष संपर्क प्रमुख प्रणीत गुप्ता विभाग संगठन मंत्री बृजेश महानगर मंत्री अनिल कठेरिया विक्की प्रजापति नवदीप नितिन अभिनव राजू राजीव दिनेश रोहित शुभम रजत अश्वनी सौरभ सचिन सोनू आकाश अनिकेत सोनू आदित्य सुधांशु कुनाल प्रमोद विकास दीपक शिवा रितिक आदि कार्यकर्ता मौजूद रहें।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!