Vishal Jankalyaan Gyan Vikas Samiti के शिविर में 90 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण

लव इंडिया, मुरादाबाद। 8 जून 2025 को विशाल जनकल्याण ज्ञान विकास समिति द्वारा नरेन्द्र शर्मा अजय देवी हायर सेकंडरी स्कूल फाजलपुर रोड कजींवाली मुरादाबाद में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 90 मरीजों का डॉ. विशाल शर्मा (MBBS ,MD MEDICINE) और डॉ. विकास शर्मा (GENERAL PHYSICIAN) द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और सभी मरीजों को औषधि वितरण निशुल्क किया गया।

संस्था पदाधिकारी गण एवं वॉलिंटियर मनी गुप्ता, साक्षी सैनी, ममता पाल, रीना देवी ने शिविर में सहयोग किया जो बहुत ही सराहनीय है। संस्था अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

error: Content is protected !!