विकास दिव्याग सेवा समिति के नए कार्यालय का उद्घाटन

लव इंडिया, संभल। 9 मई 2025 को संभल कोर्ट गर्वी में एक बैठक का आयोजन किया गया। इसमें विकास दिव्याग सेवा समिति के अध्यक्ष आस मोहम्मद जी एवं समस्त टीम के पदाधिकारी उपस्थित रहे। इसमें विकास दिव्यांग सेवा समिति के अध्यक्ष आस मोहम्मद ने महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष शमा परवीन के आवास पर बैठक की। समिति के कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया। उसमें महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चमन जेहरा ने अपने विचार रखते हुए कहा हम महिलाओं एवं दिव्यांगों के लिए 13 वर्षों से लेकर कार्य करते आ रहे हैं और आज इसको देखते हुए हमने कोर्ट गर्वी में समिति के कार्यालय का उद्घाटन किया है। समिति के राष्ट्रीय संगठन प्रभारी इसरार मलिक ने भी अपने विचार रखते हुए कहा समिति हमेशा ऐसे लोगों के लिए कार्य कर रही है जो लोग किसी भी चीज से परेशान हैं। समिति उनकी हर संभव मदद को तैयार है। चाहे वह सरकारी योजना के द्वारा या समिति के खुद की योजना के द्वारा।

इस दौरान बैठक में उपस्थित समिति के अध्यक्ष मोहम्मद चौधरी जामिन अली यूनुस बरसी इसरार मलिक गुलाम नबी अकरम दानिश दानिश मलिक शाहीन एडवोकेट चमन चेहरा राधा नुसरत शाइस्ता एडवोकेट आदि सैकड़ों लोगो उपस्थित रहे संचालन चौधरी जामिन अली ने व अध्यक्षता आस मोहम्मद जी ने की।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!