राष्ट्रीय अति पिछड़ा महासंघ ने वीरांगना Phoolan Devi का जन्मदिन धूमधाम से मनाया


लव इंडिया, मुरादाबाद। राष्ट्रीय अतिपिछड़ा महासंघ द्वारा वीरांगना फूलन देवी का जन्मदिवस गायत्री नगर लाइन पार में धूमधाम से मनाया गया।


इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ.रामेश्वर दयाल तुरैहा ने वीरांगना फूलन देवी जी के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित करते हुये कहा कि यदि आज की महिलाएं विश्व की चौथी व भारत की प्रथम क्रांतिकारी आयरन लेडी वीरांगना फूलन देवी जी को अपना आदर्श बना लें तो इस देश से बलात्कार व बलात्कारियों का नामोनिशान मिट जायेगा।

कहा कि अफसोस आज उनका हत्यारा आजीवन सजा का दोषी कायर शेर सिंह राणा खुलेआम बाहर घूम रहा है। उनकी हत्या की सीबीआई जॉच व उनको भारत रतन दिए जाने की मांग को लेकर पूरे प्रदेश/ देश में आंदोलन किए जाएंगे।


इस अवसर पर जयपाल सिंह सैनी, डॉ.राजकुमार कश्यप, ठाकुर मंजू राठौर, आंचल कश्यप, आर.के.भारत सैनी, शमशाद हुसैन, राजपाल कश्यप आदि मौजूद रहे

error: Content is protected !!