Varshney Mahila Utthan Samiti: करवा चौथ के बाद महिलाओं ने खूब की मौज मस्ती

लव इंडिया संभल। वार्ष्णेय महिला उत्थान समिति संभल की ओर से करवा चौथ पर पत्नी द्वारा अपने अपने पतियों की दीर्घायु की कामना कर पूरे दिन निर्जल उपवास रखकर शाम को चंद्रमा के देखने पर छलनी में मुंह देखकर उपवास तोड़ती हैं फिर पति का आशीर्वाद लेती हैं।

इसके उपरांत समिति की सभी महिला पदाधिकारी ने संग सहेलियां के साथ संभल मुरादाबाद स्थित एक रेस्टोरेंट में पार्टी का आयोजन किया, जहां गेम खेलने वाली महिलाओं को पुरस्कृत किया गया और खाने का लुफ्त उठाते हुए खूब जमकर रेस्टोरेंट में मौज मस्ती की।

इस दौरान वार्ष्णेय महिला उत्थान समिति की सपना अंजना मिनी कान्हा रॉयल फैशन की मीनू गुप्ता संगीता पुष्पा साधना मोना कुसुम दीप्ति लक्ष्मी समिति की अध्यक्ष रेनू वार्ष्णेय सचिव रुचि कोषाध्यक्ष ममता डॉ.उर्वशी वार्ष्णेय आदि सहित सभी महिलाएं उपस्थित रही।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!