शहादत दिवस पर Vande Bharat Rashtrawadi Sangathan ने याद किया क्रांतिकारी उधम सिंह को

लव इंडिया, मुरादाबाद। वंदे भारत राष्ट्रवादी संगठन के द्वारा महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज मुरादाबाद में क्रांतिकारी सरदार उधम सिंह के शहादत दिवस पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर वंदे भारत राष्ट्रवादी संगठन के पदाधिकारी के द्वारा सरदार उधम सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।


इस मौके पर वंदे भारत राष्ट्रवादी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजीव ढल ने कहा की देश को आजाद कराने में लाखों लाख बलिदानियों ने अपना बलिदान दिया उन्ही में से एक क्रांतिकारी सरदार उधम सिंह थे जिन्होंने जलियांवाला बाग नरसंहार का बदला लेने का संकल्प लिया था और इसी संकल्प को उन्होंने अपने जीवन का लक्ष्य बना लिया था और संकल्प को पूरा करने के लिए जनरल डायर को मारने के लिए और लंदन तक पहुंच गए और वहां के किंग्सटन हाल में जाकर उनके सीने में गोलियां उतार कर अपना संकल्प पूरा किया और जलियांवाला बाग हत्याकांड का बदला लिया।

राजीव ढल ने नमन करते हुए कहा दुश्मन भी रखे याद वो मजमूम देती है वतन को जब जरूरत हो वह अपना खून देती है, है हिंदुस्तान की जवानी को नमन मेरा जो डायर को उसी के घर में जाकर भून देती है। उन्होंने आगे बताया कि आज ही के दिन 31 जुलाई 1940 को इस्मा भारती के लाल को फांसी के फंदे पर लटका दिया गया अंग्रेजों ने सोचा कि उनकी फांसी से आजादी के आंदोलन की आग बुझ जाएगी लेकिन सरदार उधम सिंह का बलिदान व्यर्थ नहीं गया और लाखों उधम सिंह इस आजादी के आंदोलन में कूद पड़े और आखिरकार मात्र 7 साल बाद अंग्रेजों को भारत छोड़कर जाना पड़ा और देश 15 अगस्त 1947 को आजाद हो गया।


प्रदेश महामंत्री महिला मोर्चा रति कौशिक ने कहा जिस प्रकार उधम सिंह ने एक संकल्प लिया और उसे पूरा किया इसी प्रकार हमें भी छोटे-छोटे संकल्प लेने चाहिए केवल सीमा पर जाकर लड़ना देशभक्त नहीं हम छोटे-छोटे कार्यों के द्वारा भी राष्ट्रभक्ति कर सकते हैं। हम पर्यावरण का संरक्षण करें हम कहीं पर गंदगी ना फैलाएं हम अपने जीवन में अनुशासन लाए यह सभी भी राष्ट्रभक्ति कहलाएगी।

मंडल महामंत्री राहुल चौधरी ने कहा हम जो भी कार्य करें राष्ट्र प्रथम मानकर करें अपने अंदर राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत करें भारत माता की जय केवल नर नहीं है यह हमारे अंदर से अनुभूति है जो राष्ट्र का प्रेम जागती है इसलिए राष्ट्र को सदैव सर्वोपरि मान कर कार्य करें। मंडल महामंत्री श्री विमल कुमार जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को सरदार उधम सिंह से जुड़े प्रेरक प्रसंगों के बारे में बताया और कहा कि हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए।


इस मौके पर छात्र छात्राओं ने भारत माता की जय,वंदे मातरम और जय वंदे भारत के उद्धघोष से सभा स्थल को गुंजायमान कर दिया। इस मौके पर राजीव ढल,रति कौशिक, ग्रंथ सिंह, राहुल चौधरी, विमल कुमार,संजय कुमार,प्रमोद सिंह सिद्धू ,अभय सिंह सहित बड़ी संख्या में छात्र व छात्राएं मौजूद रहे।

error: Content is protected !!