वाल्मीकि प्रकट उत्सव पर सरकार राष्ट्रीय अवकाश घोषित करे : National Dalit Backward Class

मुरादाबाद। राष्ट्रीय दलित पिछड़ा वर्ग भारत शाखा की बैठक संपन्न हुई। सिविल लाइन स्थित अंबेडकर पार्क में राष्ट्रीय दलित पिछड़ा वर्ग भारत शाखा मुरादाबाद की कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में भगवान वाल्मीकि प्रकट उत्सव को राष्ट्रीय अवकाश घोषित कराने के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इस मांग को लेकर जिला,मंडल, प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर ज्ञापन सौंपे जाएंगे। ज्ञापन अभियान की शुरुआत मुरादाबाद से होगी। जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा जाएगा।

संगठन ने कहा कि भगवान वाल्मीकि ने समाज को नई दिशा देने का कार्य किया है, इसलिए उनके प्रकट दिवस पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित होना चाहिए।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष रोहित मदान ने की।

बैठक के दौरान पदाधिकारियों ने कहा कि संगठन पूरे प्रदेश में जागरूकता अभियान चलाएगा,ताकि अधिक से अधिक लोग इस मांग से जुड़ सकें,वक्ताओं ने बताया कि ज्ञापन अभियान केवल मुरादाबाद तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि धीरे-धीरे पूरे प्रदेश और फिर केंद्र सरकार तक पहुंचाया जाएगा।

इस मौके पर संगठन के नेताओं ने एकजुटता का परिचय देते हुए कहा कि भगवान वाल्मीकि समाज सुधारक ही नहीं बल्कि मानवता के प्रतीक थे। ऐसे में उनके प्रकट उत्सव पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित करना समाज के हर वर्ग के लिए गर्व का विषय होगा।


इस अवसर पर रोहित मदान प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश प्रभारी राहुल सेवक, जिलाध्यक्ष संजीव वाल्मीकि, महानगर अध्यक्ष नीतिन वाल्मीकि, अनिल राव, राहुल मार्शल, संजय राजे और अनिल जॉनी सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

error: Content is protected !!