फड़-ठेला- छोटे दुकानदारों की आजीविका पर संकट, डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन

लव इंडिया, मुरादाबाद। फड़-पटरी, ठेला-खोमचा, रेडी और ई-रिक्शा से आजीविका चलाने वाले लोगों की समस्याओं को लेकर जीविका बचाओ आंदोलन समिति, मुरादाबाद ने कलेक्ट्रेट का प्रदर्शन के बाद जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। समिति ने नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर आपत्ति दर्ज कराई है और इसे गरीब तबके की रोज़ी-रोटी पर सीधा असर डालने वाला बताया है।
ठेला-पटरी वाले बेहद गरीब परिवारों से हैं और यही उनका एकमात्र रोजगार का साधन
✦ “बिना वैकल्पिक व्यवस्था हटाया जा रहा रोजगार”
ज्ञापन में कहा गया है कि नगर निगम की ओर से अभियान के दौरान फड़-ठेला लगाने वालों को बिना किसी वैकल्पिक व्यवस्था के हटाया जा रहा है, जिससे उनके सामने आजीविका का संकट खड़ा हो गया है। समिति के अनुसार अधिकांश ठेला-पटरी वाले बेहद गरीब परिवारों से हैं और यही उनका एकमात्र रोजगार का साधन है।

जीविका बचाओ आंदोलन समिति” ने नगर निगम की कार्रवाई पर जताई आपत्ति
✦ पूर्व में तय स्थानों पर ही कारोबार की मांग
समिति ने प्रशासन से मांग की है कि जिन स्थानों पर पहले ठेला-पटरी लगाने की अनुमति दी गई थी या जहां वर्षों से व्यवस्थित रूप से व्यवसाय चल रहा था, वहीं पर पुनः उन्हें कारोबार करने की अनुमति दी जाए। ज्ञापन में यह भी उल्लेख है कि कई स्थानों पर बड़े व्यापारियों और दुकानदारों को कार्रवाई से राहत मिल रही है, जबकि छोटे कारोबारियों पर सख्ती की जा रही है।
मुरादाबाद में फड़-ठेला व छोटे दुकानदारों की आजीविका पर संकट, समिति ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
✦ चेतावनी: मांगें न मानी गईं तो आंदोलन जीविका बचाओ आंदोलन समिति ने चेतावनी दी है कि यदि ठेला-पटरी वालों को राहत नहीं दी गई और रोजगार के लिए उचित व्यवस्था नहीं की गई, तो समिति मजबूर होकर आंदोलन करेगी। इसके तहत नगर निगम कार्यालय और संबंधित स्थानों पर धरना-प्रदर्शन करने की बात कही गई है।

ठेला-पटरी वालों की आजीविका की रक्षा करेगा
✦ समिति की मांगें संक्षेप में फड़-ठेला व पटरी दुकानदारों को बिना वैकल्पिक व्यवस्था हटाया न जाए। पूर्व निर्धारित स्थानों पर कारोबार की अनुमति दी जाए। गरीब और छोटे व्यापारियों के साथ समान व्यवहार हो। कार्रवाई से पहले मानवीय और सामाजिक पहलुओं पर विचार किया जाए
समिति ने उम्मीद जताई है कि प्रशासन इस मामले में संवेदनशीलता दिखाते हुए ठेला-पटरी वालों की आजीविका की रक्षा करेगा।
📌
इस दौरान, हर किशोर सिंह- अध्यक्ष, लालता प्रसाद, जिकरान, शांतिदेवी, गणेश, कैलाश, तस्लीम, जगराम, महावीर, प्रभादेवी, कमला देवी, राजेंद्र शकील, नितिन आदि रहे।

Hello world.