Kapoor Company की फल-सब्जी मंडी बहाली के लिए धरने के तीन वर्ष पूरे होने पर कलेक्ट्रेट में विरोध- सभा

लव इंडिया, मुरादाबाद। 31 मई को कलेक्ट्रेट पर जीविका बचाओ आंदोलन समिति ने बुलडोजर से रौंदी गई मुरादाबाद की मशहूर 100 वर्ष पुरानी फल-सब्जी मंडी बहाली के लिए अनिश्चित कालीन धरने के तीन वर्ष पूरे होने पर प्रतिवाद सभा की। सभा में कपूर कंपनी मंडी से उजड़े सब्जी विक्रेता सहित बड़ी संख्या में स्ट्रीट वैडर्म व आम जन मौजूद रहे।

सभा के बाद जिला प्रशासन को माँग पत्र सौंपा, जो जिलाधिकारी, मंडल रेल प्रबंधक व मांसद को सम्बोधित था। इसमें माँग की गई कि कपूर कंपनी पर अब नया ओवर ब्रिज बन कर लगभग तैयार हो गया है। उसके नीचे तथा दोनों तरफ अभी खाली जगह पड़ी हुई है, उजड़े सब्जी विक्रेता बेहद गरीब हैं तथा उनमें से अधिकतर वृद्ध व विधवा महिलाएं उनके पास जीविका का कोई अन्य साधन भी नहीं है। अतः उन्हें पुनः वहाँ अस्थाई रूप से अपने फड़ें लगाने की अनुमति दी जाये। डबल फाटक पुल के नीचे भी लम्बे समय से सदजी बाजार ही लग रहा है, क्योंकि पुल के नीचे और कोई काम हो भी नहीं सकता । कहा कि रेल मंत्री से भी जब सब्जी विक्रेता मिले थे तो उन्होंने भी इसके लिए हामी भरी थी। कहा कि मुरादाबाद महानगर के जो हजारों स्ट्रीट वैडर्म है तथा साप्ताहिक बाजार है उन्हें ना उजाड़ा जाये। ये वास्तव में “गरीबो के लिए, गरीबों के और गरीबों द्वारा कारोबार है। इसके उजड़ने से लाखो गरीब लोग भूख में मर जायेंगे।

इस दौरान हरकिशोर सिंह अविनाश चन्द, मोहम्मद गौरी माया राजपूत, लालता प्र‌माद, नाजिर हुसैन श्योराज सिंह, श्याम सुंदर, राम किशोर, निमलेश चाहल, सुखदेवी, माया रानी, आन्नदी, रामप्यारी , पूजा, रूबी खान, रिजवान आदि ने सम्बोधित किया। अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष हर किशोर सिंह व संचालन समिति के सचिव नसीम वारसी ने किया।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!