Shivsena के राज्य प्रमुख Lalit Mohan Sharma 27 सितंबर को आएंगें Moradabad

लव इंडिया, मुरादाबाद। शिवसेना के जिला प्रमुख गुड्डू सैनी ने बताया कि शिवसेना के राज्य प्रमुख (पश्चिम उत्तर प्रदेश) ललित मोहन शर्मा का आगमन महानगर मुरादाबाद में हो रहा है। श्री बाबा अमरनाथ मानव कल्याण समिति, मुरादाबाद उत्तर प्रदेश द्वारा नवरात्रों के पावन पर्व पर सहभोज कार्यक्रम में आमंत्रित ललित मोहन शर्मा उपस्थित होंगे।
जिला प्रमुख गुड्डू सैनी ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के आदेशानुसार शिवसेना 2027 विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी उतारेगी। प्रदेश नेतृत्व द्वारा विधानसभा प्रभारी को लगभग 10,000 सक्रिय सदस्य बनाने का निर्धारित लक्ष्य दिया गया है।
इस अवसर पर शिवसेना के जिला प्रमुख गुड्डू सैनी ने बताया कि अन्य दलों के पदाधिकारी शिवसेना के संपर्क में हैं शीघ्र अन्य दलों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शिवसेना की सदस्यता शीघ्र ग्रहण करने वाले हैं।
गुड्डू सैनी ने बताया कि एकनाथ शिंदे ( उपमुख्यमंत्री महाराष्ट्र सरकार, राष्ट्रीय मुख्य नेता) का कार्यक्रम पश्चिम उत्तर प्रदेश में होना सुनिश्चित हुआ है। शीघ्र राष्ट्रीय नेताओं का दौरा पश्चिम उत्तर प्रदेश के समस्त जिलों में होगा। शिवसेना पश्चिम उत्तर प्रदेश में सघन सदस्यता अभियान चलाने जा रही है। सदस्यता अभियान में निष्क्रियता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
