Uttarakhand Mahasabha का Harela Festival 20 जुलाई को

लव इंडिया, बरेली। उत्तराखंड महासभा का नवम हरेला महोत्सव आगामी 20 जुलाई का सरस्वती शिशु मंदिर सी. बी. गंज में किया जाएगा l। विद्युत निरीक्षण भवन में अखिल भारतीय उत्तराखंड महासभा की देवेंद्र सिंह देवलिया की अध्यक्षता में हुई बैठक को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय उत्तराखंड महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद घिल्डियाल ने बताया कि आगामी 17 जुलाई को महासभा द्वारा भगवान भोलेनाथ मंदिर सी बी गंज स्लीपर रोड पर रुद्राभिषेक एवं वृहद पौधारोपण भी किया जाएगा।

इस अवसर पर 20 जुलाई को हरेला महोत्सव सरस्वती शिशु मंदिर सीबीगंज में विगत वर्षों की तरह होगा जिसमें पर्यावरण को समर्पित एक वृक्ष मित्र सम्मान, नागरिक अभिनंदन एवं उत्तराखंड गौरव सम्मान के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित भी किया जाएगा l बैठक को संबोधित करते हुए महासभा के जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह देवलिया ने कहा कि महासभा विगत 8 वर्षों से लगातार हरेला महोत्सव करती चली आ रही है। इस वर्ष हम इस कार्यक्रम की पुनरावृत्ति अपने पर्यावरण रक्षण के लिए करने जा रहे हैं l महासभा के जिला महामंत्री चंदन सिंह नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि हरेला हमारे उत्तराखंड की बहुत बड़ा त्यौहार के रूप में मनाया जाता है। साथ ही इसमें पौधों को रोपण कर हम अपने जंगलों को बचाते हैं और पौधे लगाकर हम पर्यावरण को बचाते हैं । सभा में विगत में हुए बसंत उत्सव का आय ब्यय का ब्योरा के सी जोशी कोषाध्यक्ष द्वारा रखा गया जिसे ध्वनि मत से स्वीकार किया गया ।

सभा के अंत में सभी सदस्यों और पदाधिकारी ने अहमदाबाद में हुई हृदय विदारक घटना में प्राणों की आहुति देने वाले सभी विमान यात्रियों को एवं अपने मध्य में महासभा के संरक्षक स्वर्गीय डी. रतूरी को श्रद्धांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन भी रखा गया l सभा में मुख्य रूप से सर्वश्री दामोदर लोहानी, उमेश बिनवाल, चंद्रप्रकाश जोशी, पुष्कर सिंह बोहरा, पी एस बोनल, महेसानंद,भास्कर सिंह रावत, पुष्कर सिंह राणा, गोपाल सिंह महर, दीवानी चंद, एवं प्रमोद नेगी ने अपने विचार दिए l कार्यक्रम की अध्यक्षता देवेंद्र सिंह देवलिया ने की।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!