मोबाइल फोन के इस्तेमाल और मस्तिष्क कैंसर के बीच कोई संबंध नहीं : डब्ल्यूएचओ
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि मोबाइल फोन के इस्तेमाल और ब्रेन कैंसर के बीच कोई संबंध नहीं पाया गया है। संगठन की ओर से कई अध्ययनों की समीक्षा के बाद यह बात कही गई है। एक अंतरराष्ट्रीय टीम ने 5,000 से अधिक शोधों का अध्ययन किया और इनमें से 1994 से 2022 के बीच प्रकाशित 63 शोधों को अंतिम विश्लेषण में शामिल किया। यह विश्लेषण जर्नल एनवायरनमेंट इंटरनेशनल में प्रकाशित हुआ है। आस्ट्रेलियन रेडिएशन प्रोटेक्शन एंड न्यूक्लियर सेफ्टी एजेंसी (एआरपीएएनएसए) के नेतृत्व वाली टीम ने पाया कि भले ही पिछले दो दशकों में वायरलेस तकनीक का उपयोग बड़े पैमाने पर बढ़ा है, लेकिन ब्रेन कैंसर के मामले नहीं बढ़े हैं। मई 2011 में इंटरनेशनल एजेंसी फार रिसर्च आन कैंसर (आइएआरसी) ने रेडियो तरंगों के संपर्क को संभवतः मनुष्यों के लिए कैंसरकारी के रूप में वर्गीकृत किया था, जो वायरलेस फोन के उपयोग से जुड़े ब्रेन कैंसर के एक घातक प्रकार ग्लियोमा के बढ़ते जोखिम पर आधारित है।