दो मुसलमान जिनसे गहरा रिश्ता है बागेश्वर बाबा का
लव इंडिया, भोपाल। बागेश्वर बाबा के नाम से पूरे देश में चर्चित कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अक्सर हिंदू और हिंदुत्व को लेकर अपने एजेंडे की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। सोशल मीडिया पर कई लोग उन पर इस्लाम और मुस्लिम विरोधी होने का भी आरोप लगाते हैं। हालांकि, ना सिर्फ बागेश्वर बाबा के दरबार में कई मुस्लिम भक्त भी आते हैं, बल्कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के जीवन में दो मुस्लिम व्यक्तियों की काफी अहमियत है। शास्त्री अक्सर इनकी तारीफ करते दिखते हैं।
आइए बताते हैं उन दो मुस्लिम व्यक्तियों के बारे में…
जिनकी धीरेंद्र शास्त्री से काफी करीबी है। दोनों से ही उनका नाता वर्षों पुराना है। इनमें से एक हैं धीरेंद्र शास्त्री के बचपन के दोस्त शेख मुबारक और दूसरे उनके शिक्षक अलीम खान। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से छह साल बड़े शेख मुबारक पेशे से एक प्राकृतिक चिकित्सक हैं। उनकी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से गहरी दोस्ती है। धीरेंद्र से पीठाधीश्वर बनने के सफर में शेख मुबारक हर कदम उनके साथ रहे। दोनों के बीच दोस्ती इतनी पक्की कि समय मिलते ही धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शेख को अपने पास बुला लेते हैं या फिर खुद उनसे मिलने पहुंच जाते हैं।
शेख मुबारक और बागेश्वर बाबा की दोस्ती पर दिलचस्प किस्सा
शेख मुबारक बागेश्वर बाबा के साथ अपनी दोस्ती को लेकर एक दिलचस्प किस्सा बताते हैं। वह कहते हैं कि उनकी पहली मुलाकात अचानक गंज गांव के पास बारिश के दौरान हुई थी। पहली मुलाकात में दोनों का झगड़ा हो गया, लेकिन बाद में गहरी दोस्ती हो गई। शेख याद करते हैं कि शुरुआत में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की आर्थिक स्थिति ठीक नही थी, सभी दोस्त उनकी मदद करते थे।
रक्षा बंधन पर शास्त्री की बहन से राखी बंधवाई थी
जब शास्त्री ने अपनी बहन की शादी तय की तो सभी दोस्तों ने उनकी आर्थिक मदद की। उन्होंने भी तब करीब 20 हजार रुपए दिए थे। धीरेंद्र शास्त्री इसे आज तक नहीं भूले और कई बार मंचों से भी इसका जिक्र कर देते हैं। शेख मुबारक चुरारन गांव के रहने वाले है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री गढ़ा गांव के दोनों के गांव में काफी दूरी है। इसके बावजूद दोनों में पारिवारिक संबंध हैं। शेख कहते हैं कि त्योहारों पर एक दूसरे के घर आना-जाना होता है। अभी रक्षा बंधन पर उन्होंने भी शास्त्री की बहन से राखी बंधवाई थी।
आज भी पहले जैसे ही है कुछ भी नही बदला
शेख मुबारक बताते है कि भले ही आज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की प्रसिद्धि पूरी दुनिया में हो लेकिन वे इतने सरल है कि समय मिलते ही मुझ से मिलने के लिए आ जाते है। कई बार रास्ते में जब मैं उन्हें नहीं देख पता हूं तो वो खुद अपना काफिला पीछे करवाते हैं और मुझ से मिलते हैं। उनकी दोस्ती आज भी पहले जैसे ही है कुछ भी नही बदला है।
हलीम खान धीरेंद्र शास्त्री के बचपन के शिक्षक हैं
हलीम खान दूसरे ऐसे मुस्लिम व्यक्ति हैं जिनकी धीरेंद्र शास्त्री के जीवन में बड़ा महत्व है। हलीम खान धीरेंद्र शास्त्री के बचपन के शिक्षक हैं। गंज गांव के शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल में वह धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को गणित पढ़ाते थे। दोनों के बीच काफी स्नेह था और गुरु शिष्य का यह रिश्ता आज भी पहले की तरह कायम है। पिछले महीने स्वतंत्रता दिवस पर जब धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने स्कूल में पहुंचे तो दोनों एक दूसरे का सम्मान करते दिखे थे।