कोविड के टीकों पर केंद्र ने खर्च किए 36 हजार करोड़ रुपये, जानें देशवासियों को कितनी खुराकें लगीं

India International Uttar Pradesh Uttarakhand खाना-खजाना टेक-नेट तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति

केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को मुफ्त आपूर्ति के लिए कोविड टीकों की खरीद पर लगभग 36 हजार 398 करोड़ रुपये का खर्च किया है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव ने आज लोकसभा में एक लिखित उत्तर में यह बात कही।केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव ने लोकसभा में कहा कि देश भर में 29 जुलाई तक कोविड-19 वैक्सीन की 220 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि भारत ने वैक्सीन मैत्री कार्यक्रम के तहत 99 देशों और दो संयुक्त राष्ट्र संगठनों को कोविड-19 टीकों की 3,012 लाख से अधिक खुराक भेजी हैं। वहीं राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को मुफ्त आपूर्ति के लिए कोविड टीकों की खरीद पर लगभग 36 हजार 398 करोड़ रुपये का खर्च किए गए हैं।

know how many doses the countrymen got

The central government has spent about Rs 36 thousand 398 crore on the purchase of Kovid vaccines for free supply to the states and union territories. Minister of State for Health and Family Welfare Prataprao Jadhav said this in a written reply in the Lok Sabha today. Union Minister of State for Health and Family Welfare Prataprao Jadhav said in the Lok Sabha that more than 220 crore doses of Kovid-19 vaccine have been given across the country till July 29. He said that India has sent more than 3,012 lakh doses of Kovid-19 vaccines to 99 countries and two United Nations organizations under the Vaccine Maitri program.

Center spent 36 thousand crores on Kovid vaccines,

At the same time, about Rs 36 thousand 398 crore has been spent on the purchase of Kovid vaccines for free supply to the states and union territories.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *