ED ने जब्त की MP बाबू सिंह कुशवाहा की लखनऊ स्थित जमीन, बुलडोजर लेकर पहुंची थी टीम
बसपा सरकार में अंजाम दिए गए राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनएचआरएम) घोटाले के मुख्य आरोपियों में शामिल तत्कालीन मंत्री व सपा के जौनपुर से सांसद बाबू सिंह कुशवाहा की लखनऊ में स्थित बेशकीमती जमीन को प्रवर्तन निदेशालय ने जब्त कर लिया है। यह जमीन कानपुर रोड पर स्कूटर इंडिया के सामने स्थित है। संबंधित भूमि पर बाबू सिंह द्वारा संचालित हिंदी अखबार की प्रिंटिंग मशीन लगी है साथ ही, कृषि योग्य भूमि भी है। ईडी को बाबू सिंह की संपत्तियो की जांच में इस भूमि की जानकारी मिली थी जिसके बाद भ्रष्टाचार से अर्जित इस भूमि को जब्त किया गया है। कार्रवाई के लिए प्रवर्तन निदेशालय की टीम अपने साथ बुलडोजर लेकर पहुंची जिससे कि अवैध निर्माण को ढहाया जा सके।
ED seized the Lucknow land of MP Babu Singh Kushwaha, the team had arrived with a bulldozer
The Enforcement Directorate has seized the valuable land in Lucknow of Babu Singh Kushwaha, the then minister and SP MP from Jaunpur, who was among the main accused in the National Rural Health Mission (NHRM) scam carried out during the BSP government. This land is located in front of Scooter India on Kanpur Road. The land concerned has a printing machine of a Hindi newspaper run by Babu Singh and there is also agricultural land. ED had received information about this land during the investigation of Babu Singh’s properties, after which this land acquired through corruption has been seized. For the action, the Enforcement Directorate team arrived with a bulldozer so that the illegal construction could be demolished.