CUET से दाखिले के बाद खाली सीटें भर सकेंगे कॉलेज

India Uttar Pradesh Uttarakhand टेक-नेट तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति शिक्षा-जॉब


नई दिल्ली। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने कहा है कि सीयूईटी से प्रवेश के बाद स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में सीटें खाली रहती हैं तो केंद्रीय विश्वविद्यालय खुद की प्रवेश परीक्षा करा सकते हैं या योग्यता परीक्षा के अंकों के आधार पर प्रवेश दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए सीयूईटी प्राथमिक मापदंड है लेकिन रिक्त सीटों पर अपनी मेरिट से दाखिला देने पर उच्च शिक्षा में पढ़ाई के इच्छुक छात्र गुणवत्ता युक्त शिक्षा हासिल कर पाएंगे। विवि योग्यता परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर भी छात्रों को प्रवेश दे सकता है। पूरी प्रवेश प्रक्रिया योग्यता और पारदर्शिता पर आधारित होनी चाहिए।


Colleges will be able to fill vacant seats after admission through CUET

New Delhi. University Grants Commission (UGC) Chairman M Jagadeesh Kumar has said that if seats remain vacant in undergraduate and postgraduate courses after admission through CUET, then central universities can conduct their own entrance examination or give admission on the basis of qualifying exam marks. He said that CUET is the primary criterion for admission in central universities, but by giving admission on vacant seats on the basis of merit, students wishing to study higher education will be able to get quality education. The university can also give admission to students on the basis of marks obtained in the qualifying exam. The entire admission process should be based on merit and transparency.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *