कावड़ यात्रा मार्गों और प्रमुख धार्मिक स्थलों एवं मंदिरों में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति की जाए: AK Sharma

Uttar Pradesh टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने निर्देश दिया कि कावड़ यात्रा मार्गों और प्रमुख धार्मिक स्थलों एवं मंदिरों में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति की जाए। ट्रांसफार्मर फुंकने पर निर्धारित समय पर बदलने का प्रयास किया जाए। ऐसे ट्रांसफार्मर की क्षमता का ट्रांसफार्मर उपलब्ध न हो तो उससे ज्यादा क्षमता का ट्रांसफार्मर लगाएं। इसके लिए विभागीय अधिकारी आदर्श मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी करें। वे सभी डिस्काम के प्रबंध निदेशकों और अन्य अधिकारियों के साथ शक्ति भवन में वर्चुअल समीक्षा कर रहे थे। ऊर्जा मंत्री ने सख्त लहजे में विभागीय अधिकारियों को व्यवस्था सुधारने के लिए चेतावनी दी। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि 30 से 31 हजार मेगावाट की आपूर्ति कर चुके हैं। फिर भी बिजली न आने की शिकायतें आ रही हैं। उन्होंने लोड मैनेजमेंट पर ध्यान देने तथा माइक्रो मैनेजमेंट के तहत कार्य करने को कहा। उन्होंने कहा कि सभी डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए मैनेजमेंट और प्लानिंग पर फोकस करें तथा अपनी टेक्निकल टीम को सतर्क रखें। अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से संवाद बनाए रखें। सभी के फोन उठाएं। उपभोक्ताओं की समस्याओं का तत्काल समाधान करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *