UP की स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर AKHILESH ने घेरा YOGI सरकार को, कहा- इलाज बिना दम तोड़ रहे हैं मासूम
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर भाजपा की प्रदेश सरकार को घेरा। एक बयान जारी करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार दावे बड़े-बड़े करती है लेकिन उनको अस्पतालों की हकीकत नहीं दिखाई देती है। मरीज तड़प-तड़प कर जान दे रहे हैं। मासूम इलाज के बिना दम तोड़ रहे हैं। समाजवादी सरकार ने जनहित में जो इंतजाम किए थे, भाजपा सरकार ने उन्हें बर्बाद करने का ही रिकार्ड बनाया है। सपा अध्यक्ष ने कहा कि अस्पतालों में स्ट्रेचर और बेड न मिलने पर भटकने वाले मरीजों की कई तस्वीरें सामने आ रही हैं। सिद्धार्थनगर में 20 मिनट तक अस्पताल में बेटी को गोदी में लेकर पिता भटकता रहा फिर भी बेड नहीं मिला। थक हारकर उसे फर्श पर लिटा दिया गया। गोरखपुर एम्स में मरीजों को स्ट्रेचर नहीं मिल रहा है। मरीजों को ओपीडी तक गोद में उठाकर परिजन लाने को विवश है।