Devrishi Hospital: जच्चा बच्चा की मौत के बाद किया अस्पताल सील, एफआईआर

Uttar Pradesh अपराध-अपराधी खाना-खजाना टेक-नेट तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति


लव इंडिया, अलीगढ़। कस्बा छर्रा स्थित निजी हास्पिटल में शनिवार देर रात तक चले हंगामे के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हास्पिटल सील कर दिया। इसके साथ ही गर्भवती महिला और उसके गर्भ में पल रहे शिशु की मृत्यु के मामले में पुलिस ने मुकदमा भी पंजीकृत किया है।

दादों क्षेत्र के गांव कसेर निवासी चौब सिंह की गर्भवती पत्नी ऊषा देवी को प्रसव के लिए स्वजन शनिवार दोपहर छर्रा के देवऋर्षि हास्पिटल में लाए थे। परिजनों का आरोप है कि उपचार में लापरवाही के चलते ऊषा और गर्भ में पल रहे शिशु की मृत्यु हो गई। शव को बाहर निकाल कर कर्मचारी हास्पिटल के गेट पर ताला लगाकर फरार हो गए। इससे गुस्साए परिजनों ने शव को गेट के बाहर रखकर हंगामा करने लगे।

पुलिस ने इन्हें समझाने का प्रयास किया पर, वे कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। पुलिस को शव उठाने नहीं दिया। कुछ देर बाद नायब तहसीलदार मयंक गोयल, एसीएमओ डा. दिनेश खत्री, वरिष्ठ लिपिक रंधीर सिंह पहुंच गए। अधिकारियों द्वारा कार्रवाई का आश्वासन देने पर परिजन शांत हुए।एसीएमओ ने बताया कि हास्पिटल को खाली कराकर सील कर दिया गया। हास्पिटल का पंजीकरण 30 अप्रैल को समाप्त हो चुका था। नवीनीकरण के लिए आवेदन नहीं किया गया।

थाना प्रभारी बालेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर गैर इरादतन हत्या व अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। दूसरी ओर, हास्पिटल प्रबंधन का कहना था कि महिला की जांच करने के बाद रेफर कर दिया गया था। कुछ देर बाद महिला का शव लेकर परिजन हास्पिटल पहुंचे और हंगामा करने लगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *