यूक्रेन आपातकाल हेल्प डेस्क मुरादाबाद में बनी, परिजनों की दें जानकारी
लव इंडिया, मुरादाबाद। जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण के आपदा विशेषज्ञ पंकज कुमार मिश्रा ने जनपद के समस्त नागरिकों से कहा है कि यदि आपके कोई परिजन यूक्रेन देश में फंसे हैं तो उसकी सूचना एकीकृत कोविड कमांड एण्ड कंट्रोल सेन्टर, कलेक्ट्रेट मुरादाबाद में स्थापित यूक्रेन आपातकाल हेल्प डेस्क पर जानकारी दे सकते हैं। इसके अलावा फ़ोन नम्बर 0591-2413025 तथा मो0 नं0 9454416867 पर दे सकते हैं। इसके अलावा आप ddmamoradabad@gmail.com पर मेल भी कर सकते हैं।