गरीब वादकरियों की सेवार्थ बना अधिवक्ता परिषद : विपिन त्यागी

Uttar Pradesh अपराध-अपराधी खाना-खजाना तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति लाइफस्टाइल शिक्षा-जॉब

लव इंडिया, चंदौसी/संभल। अधिवक्ता परिषद गरीबों ओर बेसहारा लोगों तक विधिक सहायता का दायरा और बढ़ायेगी। न्याय केंद्र की स्थापना के साथ विधिक साक्षरता को महत्व दिया जाएगा।

#The Advocates Council will further increase the scope of legal aid to the poor and destitute. #Legal literacy will be given importance with the establishment of Nyaya Kendra.

अधिवक्ता परिषद ब्रज जिला इकाई संभल द्वारा न्याय प्रवाह के 50 सदस्य होने के उपलक्ष मे चंदौसी बार एसोसिएशन के सभागार मे आयोजित कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विपिन त्यागी ने कहा कि अधिवक्ता परिषद की मूल भावना न्याय मम् धर्मा के सिद्धांत पर चलने की है। यह राष्ट्रवादी सोच का संगठन है जिसका उद्देश्य गरीबो को न्याय प्रवाह केंद्रों के माध्यम से विधिक सहायता पहुंचना है। अधिवक्ता परिषद का गठन 1992 मे हुआ था। अधिवक्ता परिषद स्वाध्याय मण्डल का आयोजन केवल इसीलिए करता है जिससे अच्छे अधिवक्ता समाज को मिल सके।

#On the occasion of 50 members of Nyay Pravah organized by Advocate Parishad Braj district unit Sambhal in the auditorium of Chandausi Bar Association, Chief Guest Vipin Tyagi, National Executive Member of All India Advocates Council, said that the basic spirit of Advocates Council is the principle of justice, religion. #Have to walk on. It is an organization of nationalist thinking whose objective is to provide legal aid to the poor through Nyay Pravah Kendras. The Advocates Council was formed in 1992. #The Advocates Council organizes the Swadhyay Mandal only so that the society can get good advocates.

प्रांतीय सदस्य सर्वेश शर्मा ने जिला इकाई मे न्याय प्रवाह सदस्यों की 50 संख्या होने पर जिला इकाई को बधाई देते हुए स्वाध्याय मण्डल का आयोजन नियमित करते रहने पर जोर दिया।#Provincial member Sarvesh Sharma, while congratulating the district unit for having 50 justice flow members in the district unit, insisted on organizing the Swadhyay Mandal regularly.

जिलाध्यक्ष देवेंद्र वार्ष्णेय ने जिले में शीघ्र न्याय केंद्र खोले जाने का आश्वासन दिया तथा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष देवेंद्र वार्ष्णेय ने तहसील कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए विक्रम सिंह चौहान को तहसील अध्यक्ष व विशाल कुमार एडवोकेट सचिव बंनाने की घोषणा की। #District President Devendra Varshney assured to open Justice Center soon in the district and also presented a memento to the chief guest. #On this occasion, District President Devendra Varshney while announcing the Tehsil Executive, made Vikram Singh Chauhan the Tehsil President and Vishal Kumar Advocate Secretary.

इस दौरान, पवन रस्तोगी, गोपाल शर्मा,चंदौसी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश यादव, नरेश शुक्ला, जिला महामंत्री सचिन गोयल, जिला कोषाध्यक्ष सोनू कुमार गुप्ता, न्याय प्रवाह प्रमुख विष्णु शर्मा, रंजना शर्मा, रजनी शर्मा, अमरीश अग्रवाल, योगेश शर्मा, लवमोहन वार्ष्णेय, बृजेश यादव, विभोर बंसल, ईश्वरचंद्र सैनी, सतीश यादव, आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता देवेंद्र वार्ष्णेय व संचालन सचिन गोयल ने किया।

जल्द आ रहा है…अब राष्ट्रीय समाचार-पत्र भी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *