सियासी पारी की ओर 3 फीट 9 इंच के परवेश चावला: बोले- छोटा बच्चा जान के हमको कोई न आंख दिखाना रे…

India Uttar Pradesh Uttarakhand खेल-खिलाड़ी टेक-नेट तेरी-मेरी कहानी युवा-राजनीति लाइफस्टाइल वीडियो शिक्षा-जॉब

उमेश लव, लव इंडिया, मुरादाबाद। वर्ष 1996 में आई फिल्म मासूम का यह गीत आपको याद होगा…छोटा बच्चा जान के हमको कोई न आंख दिखाना रे… और इस बार यही बच्चा परवेश चावला के रूप में नगर निगम के चुनावों में मुरादाबाद के वार्ड 21 से चुनावी मैदान में उतर रहा है।

Moradabad. You will remember this song from the film Masoom in the year 1996… Chhota Bachcha Jaan Ke Humko Koi Na Aankh Dikhana Re… And this time the same child as Parvesh Chawla is contesting from Ward 21 of Moradabad in the municipal elections. I am getting down.

यूं तो परवेश चावला तीन फुट नौ इंच के हैं लेकिन ऐसे-वैसे सड़क छाप नहीं हैं। हिंदू कॉलेज, मुरादाबाद से ग्रेजुएट करने के बाद kishi courier & cargo service कंपनी संभाल रहे परवेश चावला आदर्श नगर, कटघर में रहते हैं। परिवार में माता, पिता और बहन है।

Although Parvesh Chawla is three feet nine inches tall, but there is no street sign like that. After graduating from Hindu College, Moradabad, Parvesh Chawla, who is handling Kishi courier & cargo service company, lives in Adarsh Nagar, Katghar. The family consists of mother, father and sister.

किसी तरह की कोई कमी नहीं है लेकिन क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को देखते हुए नगर निगम के चुनाव में उतरकर नेता बनने की ठान ली है क्योंकि अपने वार्ड की मौजूदा पार्षद के कार्यों से संतुष्ट नहीं है। लेकिन, कहते हैं कि उन्हें कोई शिकायत भी पार्षद से नहीं है लेकिन लोगों की समस्याओं का हल कराने के लिए पार्षद का चुनाव लड़ने की ठान ली है। इसी के तहत 12 अप्रैल को कलेक्ट्रेट पहुंचे और पार्षदी के लिए नामांकन पत्र खरीदा। कारोबारी से नेता बनने चले परवेश चावला से कि क्या हैं उनके इरादे…आप खुद सुनिए…

There is no shortage of any kind, but looking at the problems of the people of the area, he has decided to become a leader in the municipal elections because he is not satisfied with the work of the current councilor of his ward. But, says that he has no complaint with the corporator but has decided to contest the election of corporator to solve the problems of the people. Under this, reached the collectorate on April 12 and bought the nomination papers for the corporator. Parvesh Chawla, who went from being a businessman to becoming a leader, what are his intentions… you hear yourself…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *