उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट ने जिला विद्यालय निरीक्षक पर धरना- प्रदर्शन

लव इंडिया, मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट ने जिला विद्यालय निरीक्षक पर धरना प्रदर्शन किया। धरने की अध्यक्षता संगठन के जिला अध्यक्ष राजीव कुमार पाठक तथा संचालन जिला मंत्री पुष्पेश मिश्रा ने किया।


धरने प्रदर्शन में प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक अपनी मांगों जिनमें मुख्य रूप से बोर्ड अधिनियम की धारा 12 ,18 एवं 21 की व्यवस्थाओं को पुनः बहाल किए जाने पुरानी पेंशन की बहाली , विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतनमान , तदर्थ शिक्षकों एवं विषय विशेषज्ञ शिक्षकों को पुरानी पेंशन व्यवस्था में शामिल किया जाना निशुल्क चिकित्सा व्यवस्था , और लम्बित ऑफ लाइन स्थानांतरण प्रक्रिया को तुरन्त पूर्ण किया जाए आदि मांगों के निराकरण के संबंध मे शिक्षक सामुदाय अत्यन्त क्षुब्ध एवम आहत हैं।


शिक्षक समुदाय ने अपनी मांगों के समर्थन में शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को प्रस्तुत किया। अपने उद्बोधन में वरिष्ठ शिक्षक नेता डॉ सुनीत गिरि सदस्य प्रांतीय कार्यकारिणी ने कहा कि वर्तमान सरकार ने शिक्षकों की सेवा सुरक्षा को भी पुरानी पेंशन व्यवस्था के साथ ही छीन लिया गया है, चयन बोर्ड अधिनियम की धारा 21 को तत्काल बहाल किया जाए।

जिलाध्यक्ष राजीव कुमार पाठक एवं जिला मंत्री पुष्पेश मिश्र ने अपना संयुक्त वक्तव्य जारी करते हुए कहा कि जनपद कार्यालय में सिटिजन चार्टर को पूरी तरह से लागू किया जाना चाहिए।


धरने प्रदर्शन पर जनपद के लगभग सभी विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाओं ने भारी संख्या में उपस्थित रहकर धरने प्रदर्शन को सफलता प्रदान की। धरने को संबोधित करने वाले प्रमुख वक्ताओं में सलिल मोहन , डॉ सुरेंद्र वर्मा, प्रदीप चौहान , अनिल चौहान , राजीव कुमार शर्मा , डॉ.मधुबाला त्यागी , ग्रन्थ सिंह , आफताब आलम , डॉ राखी रस्तौगी , तुंगिश यादव , अरशद अली , मोहम्मद अफजाल , गुलज़ारी सिंह, मयंक त्यागी , अनिल कुमार आदि रहे।

error: Content is protected !!