Bharatiya Bal Vidya Mandir Inter College में नगरीय ठोस अपशिष्ट प्रबंधन… पर कार्यशाला
लव इंडिया, मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड मुरादाबाद द्वारा आज भारतीय बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में नगरीय ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड मुरादाबाद के अतुल चौहान, अंजनी शुक्ला रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पर्यावरण मित्र समिति के अध्यक्ष सुशील कुमार शर्मा ने की।
📰समाज में कैसे कूड़े कचरे का प्रबंधन किया जाए
कार्यशाला में अतुल चौहान ने सभी छात्र छात्राओं को अपशिष्ट प्रबंधन विषय पर पूरी जानकारी दी तथा घर, विद्यालय अथवा समाज में कैसे कूड़े कचरे का प्रबंधन किया जाए, इस बात की जानकारी दी।
📰बच्चों ने भाषण एवं चित्रों के माध्यम से विशेष प्रस्तुति दी
इस अवसर पर कुछ बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी तथा कुछ बच्चों ने भाषण एवं चित्रों के माध्यम से विशेष प्रस्तुति दी। बच्चों में निधि, पलक, ज्योति, अर्चना, मुस्कान, निशि, संजना, गुड़िया, वैशाली, मेघा, खुशी, खुशबू, अंशिका को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन के के गुप्ता ने किया।
📰विशेष सहयोग हेतु सम्मान किया गया

कार्यक्रम में सहयोगी शिक्षिकाएं रीना सिंह, मधु भटनागर, मोनिका बजाज, ज्योत्सना, अजय शर्मा, स्वप्निल मिश्रा का विशेष सहयोग हेतु सम्मान किया गया। आभार अभिव्यक्ति विद्यालय प्रधानाचार्य नरेश कुमार ने की। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
