Uttar Pradesh Asha Workers Union का चौथे दिन भी कलक्ट्रेट पर अनिश्चित कालीन धरना

लव इंडिया, मुरादाबाद। थाना कुंदरकी क्षेत्र में सीएचसी पर संविदा कर्मियों पर बीसीपीएम द्वारा अभद्रता करने के विरोध में कलक्ट्रेट पर चौथे दिन से लगातार अनिश्चित काल धरना देने के बावजूद प्रशासन का कोई आश्वासन नहीं मिला है।
अनिश्चितकालीन धरने के चौथे दिन कलेक्ट्रेट में जिलाध्यक्ष निर्मला ने बताया कि एक दिन बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी का घेराव करेंगे और वही अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे। उत्तर प्रदेश आशा वर्कर्स यूनियन से जुड़ी महिलाएं। जिलाध्यक्ष निर्मला, जिला सचिव नीतू गोस्वामी, परवीन जहां, निखत, परवीन, तहसील अध्यक्ष लता सागर, सरताज, विश्वकर्मा, विजय शर्मा, नुसरत, अरमाना, सोमवती, पूनम, ममता, रेखा व अन्य आशा वर्कर्स आदि रहीं।
