UTTAR PRADESH में कोहरा, बदली, बारिश से और बढ़ेगी सर्दी, 27 दिसंबर के बाद ओले पड़ने के भी आसार


उत्तर प्रदेश में दो दिन बाद फिर से मौसम बिगड़ने वाला है। पश्चिमी विक्षोभ के असर से  27 व 28 दिसंबर को पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कई जिलों में बादल छाने के साथ बारिश की संभावना है। इस बीच तराई इलाकों समेत आगरा आदि में ओले गिरने के आसार हैं। इसके बाद न्यूनतम तापमान में गिरावट से ठंड का असर बढ़ेगा।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की तरफ से 27 दिसंबर और 28 दिसंबर के दिन के लिए मौसम को लेकर अनुमान जताया गया है। IMD ने मध्य प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि का अनुमान जताया है, जानकारी के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के कारण 27-28 दिसंबर को उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में बारिश और आंधी तूफान आने की संभावना है।

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को कहा कि मध्य प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में 27 दिसंबर को ओलावृष्टि होने की संभावना है। वहीं आईएमडी के वैज्ञानिक नरेश कुमार के अनुसार, बंगाल की खाड़ी से भी हवाएं आएंगी, जिसके कारण मध्य भारत और दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। उन्होंने बताया कि, ‘पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पिछले कुछ दिनों में दिल्ली-एनसीआर में बारिश हुई। तापमान में करीब 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की उम्मीद है।

कोहरा, बदली, बारिश, यूपी में और बढ़ेगी सर्दी


यूपी के कई जिलों में बूंदाबांदी से ठिठुरन बढ़ गई। धूप न निकलने से दिन का पारा धड़ाम हो गया जिससे सर्दी का अहसास बढ़ गया। रात के तापमान में वृद्धि हो गई। मौसम विभाग के अनुसार, कोहरा, बदली, बारिश बुधवार को भी छिटपुट बनी रहेगी। तीन मौसमी चक्रों से घिरने के बाद पूरे प्रदेश में सर्दी बढ़ गई है। तेज उत्तर पश्चिमी हवाएं भी चली हैं। बादलों का डेरा होने से रात के तापमान में वृद्धि हो गई है। दिन का तापमान गिर गया है। कुछ ही जनपद ऐसे रहे जहां पारा तो रात-दिन का चढ़ा लेकिन मौसम में बहुत बदलाव की संभावना नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!