UP में private hospitals & doctors पर शिकंजा : New portals से पकड़ा जाएगा फर्जीवाड़ा


उमेश लव, लव इंडिया, मुरादाबाद। स्वास्थ्य विभाग ने निजी अस्पतालों में डॉक्टरों की फर्जी तैनाती और एक ही डॉक्टर के कई अस्पतालों में सेवाएं देने की प्रथा पर रोक लगाने के लिए नया पोर्टल तैयार किया है। इस पोर्टल पर अब प्रत्येक डॉक्टर का एमसीआई रजिस्ट्रेशन नंबर लिंक किया जाएगा।

नई व्यवस्था के तहत कोई भी निजी अस्पताल जब पंजीकरण कराएगा और डॉक्टर का एमसीआई नंबर दर्ज करेगा, तो पोर्टल तुरंत बताएगा कि वह डॉक्टर किन-किन अस्पतालों से पहले से जुड़ा है। अगर एक ही डॉक्टर के नाम का इस्तेमाल कई अस्पताल कर रहे हैं, तो संबंधित अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

प्रदेश भर से ऐसी शिकायतें मिल रही थीं कि कई अस्पताल डॉक्टरों की डिग्रियों का दुरुपयोग कर मानकों को फर्जी तरीके से पूरा कर रहे हैं। आगरा, गाजियाबाद और कानपुर जैसे शहरों में ऐसे मामले सामने भी आ चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग की यह पहल निजी स्वास्थ्य सेवाओं में पारदर्शिता और नियंत्रण लाने की दिशा में अहम कदम मानी जा रही है।