UP: माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के बैनर तले शिक्षकों का DIOS कार्यालय पर धरना प्रदर्शन

लव इंडिया, मुरादाबाद। प्रान्तीय आहवान पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया और जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार पांडे को ज्ञापन दिया।
मुख्यमंत्री एवं अपर मुख्य संचिव माध्यमिक शिक्षा को भेजा ज्ञापन
जनपद मुरादाबाद शाखा द्वारा मुख्यमंत्री एवं अपर मुख्य संचिव माध्यमिक शिक्षा को जिला विद्यालय निरीक्षक मुरादाबाद के माध्यम से एक ज्ञापन प्रेषित किया गया है।

कर्मचारियों का भविष्य सुरिक्षत
उक्त ज्ञापन में 11 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन प्रेषित किया गया जिसमे निम्न पदाधिकारी एवं जनपद मुरादाबाद के समस्त शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। अध्यक्ष विशेष कुमार ने अपने सम्बोधन में 11 सूत्रीय मांग पत्र सौंपते हुये कहा कि सरकार को पुरानी पेशन बहाली कर देनी चाहिये जिससे कर्मचारियों का भविष्य सुरिक्षत रहे। अन्य प्रान्तों में भी पुरानी पेशन बहाल कर दी गई है।
अवकाश का भुगतान लागू किया जाये
जिला मंत्री राहुल यादव ने कहा कि उपार्जित अवकाश का भुगतान लागू किया जाये। प्रदेश उपाध्यक्ष पवन तिवारी की देखरेख में ज्ञापन का कार्य सम्पादित हुआ। मण्डल अध्यक्ष सुखलेश शर्मा ने भी अपने विचार प्रकट किये। ज्ञापन देवेन्द्र कुमार पाण्डेय जिला विद्यालय निरीक्षक ने लिया तथा उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया गया।

अध्यक्ष विशेष कुमार, जिला मंत्री राहुल यादव, कोषाध्यक्ष पवन कुमार, उपाध्यक्ष जमेशद अहमद, उपाध्यक्ष सुमित शर्मा, उपाध्यक्ष अभिषक अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष पवन तिवारी, मंडल अध्यक्ष शुक्ला शर्मा, उपाध्यक्ष राजीव चौहान, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी, गोविन्द कश्पय, सजीव चौधरी कफील अहमद नरेन्द्र सिंह अंशुकान्त सिंह तरूण ठाकुर, ब्रजपाल सिंह यादव आदि रहे।
इसके अलावा, राघवेन्द्र सिंह सुरेश दिवाकर, विमल कौशिक, विवेक कुमार, प्रतीक वर्मा, दीपक यादव, शरीक, सलीम, एहसान अली, अक्षय कुमार, पवन यादव, विशाल सक्तैना पकज शर्मा, किस्टोफर, कमलदीप, अशफाक अली दिव्या गुप्ता, सीमा रानी, सुधा कुमारी आदि उपस्थित रहे।