UP: प्रदेशवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं CM योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्रियों ने
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश वासियों को नए वर्ष की बधाई दी है। उन्होंने अपने बधाई संदेश में कहा है कि डबल इंजन की सरकार उत्तर प्रदेश को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। नए वर्ष में राज्य को समृद्धि एवं विकास के रास्ते पर ले जाने के डबल इंजन की सरकार के प्रयासों को और गति मिलेगी।उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक ने भी नागरिकों को नए वर्ष की शुभकामनाएं दी हैं। केशव मौर्य ने अपने बधाई संदेश में कहा है कि हम सबको, भारत को विकसित राष्ट्र बनाने व सरकार के संकल्प को पूरा करने के लिए अपने-अपने क्षेत्र में पूरे मनोयोग से कार्य करना है।

Hello world.