unnao में कमरे में जल रही अंगीठी के धुएं से soldier की पत्नी व दो बच्चों की दम घुटने से मौत

उन्नाव। बांगरमऊ कोतवाली के कटरा मोहल्ले में रहने वाली फौजी की पत्नी व उसके दो बच्चों की रविवार रात कमरे में जल रही अंगीठी के धुएं से दम घुटने से मौत हो गई। घटना की जानकारी तब हुई जब फौजी ने फोन मिलाया तो कोई जवाब नहीं मिला। भाई ने पहुंच कर दरवाजा तोड़ा तो कमरे का दृश्य देख होश उड़ गए। भाई ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस जांच के बाद शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के कटरा मोहल्ला में रहने वाले सूबेदार आलोक सिंह की पैंतीस वर्षीय पत्नी नीतू और दो बच्चों की मौत हो गई। आलोक फौज में बाहर तैनात है। मृतका नीतू सिंह अपने सात वर्षीय बेटे वैभव और चार वर्षीय बेटी वैष्णवी के साथ रहती थी। घटना का खुलासा तब हुआ जब सूबेदार आलोक सिंह ने अपनी पत्नी को कई बार फोन किया। लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। चिंतित होकर उन्होंने फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के मुन्नीखेड़ा गांव निवासी अपने परिजन को सूचित किया।

मौके पर पहुंचे उनके छोटे भाई पंकज को घर का मुख्य द्वार बंद मिला। उन्होंने छत के रास्ते घर में प्रवेश किया और अंदर के दरवाजे को तोड़कर कमरे में पहुंचे। कमरे में एक दिल दहला देने वाला दृश्य था। नीतू और दोनों बच्चे मृत अवस्था में पड़े मिले। प्रारंभिक जांच में पता चला कि तीनों की मौत कमरे में जली अंगीठी से निकले जहरीले धुएं से दम घुटने के कारण हो गई है। मौके पर पहुंचे सीओ बांगरमऊ अरविंद कुमार और इंस्पेक्टर राजेश पाठक ने मामले की जांच शुरू की है।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!