United Forum of Bank Unions के आह्वान पर PNB के मंडलीय कार्यालय पर बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों का प्रदर्शन

लव इंडिया, मुरादाबाद। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स के आह्वान पर अपनी मांगों को लेकर देशव्यापी आंदोलन के अंतर्गत पंजाब नेशनल बैंक के मंडलीय कार्यालय रामगंगा विहार पर अधिकारियों और कर्मचारियों ने संयुक्त रूप से विशाल प्रदर्शन किया।


बैंक में सभी कैडर में पर्याप्त भर्ती की अस्थायी कर्मचारीयों को स्थायी किया जाए। बैंकों में 5 दिवसीय बैंकिग लागू की जाए। अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर हमले बंद स्थात्री आउटसोर्सिग बंद की जाए। श्रम कानूनों में संशोधन वेद है। एवं अधिकारी निदेशक का संयुक्त सचिव वेलफेअर स्कीम पर आयकर लगाना बंद करा ग्रेच्युटी की सीमा बढ़ायी जाए।
वेतन संशोधन के बचे हुए मसले पर सीध समाधान से।
से मांगों को लेकर कर्मचारी अधिकारि के संगठन आंदोल कर रहे हैं।

स्थानीय संयोजक सचिन चौधरी प्रथाहा कि प्यर्याप्त मर्ती न सेने के कारण काम का बो प्रदे, मनोज शर्मा है। जिसका असर ग्राहक सेवा पर पड, रहा है। सरकार मोगो के प्रति सकारात्मक नहीं है। अध्यक्ष दिनकर राव ने कहा कि आई बो ने 5 दिवालीय बैंक के लिए सरकार को पूर्ण प्रस्ताव दो बार भेजा है। भकिन सरकार तथा विस. मंत्रालय इसको दबाये हुए है। सरकार कर्मचारिय पर कार्य के दबाबू पा अचत कदम उठाया।सभी विभागों में 5 दिवसीय व्यार्म लाणू सचिव नवनीत कुमार ने कहा कि जगह कर्मचारि पर शारिरिक हमले किए जा रहे हैं। वैकिन सरका में स्थात्री है। उन्होने बैंको नहीं कर रही है। आउट सोर्सिग बंद करने की मोग की। सुरक्षक एसपी सिंह ने कि बैंकों में एवं अधिकारियों के निदेशक पछ मार्च से खाली पड़े हैं लेकिन पैदा को नहीं भर रही है। सरकार लगातार श्रम कानून में बदलाव कर रही है।

प्रभारी स्लोज शर्मा ने कहा कि आंदोलन के कुस में 3 मार्च व सेसर पर धरना तथा 24-2 48 घंटे की हड्ताल प्रस्तावित है। प्रदर्शन व्यारियों के साथ सोध्धरी, आगीत व प्राद‌व, राजी विष्ट, आशू चौधरी धर्मराज नमन, विवाल, सिंह, पुष्पेलासंह संसदेत सिंद, महमूद हुसैन, अजून सपना, पडू बसल सिंह, नेहा जैन, रेखा राठी, धौरेतु पाल तेजपाट पवन अग्रवाल, फुपुल्ल वाष्र्णी मुकेश कुमार, कुलदीप कुमार, संजय, तपेश चौधरी, इन्द्र ने भाग लिया।

One thought on “United Forum of Bank Unions के आह्वान पर PNB के मंडलीय कार्यालय पर बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों का प्रदर्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!