भ्रष्टाचार उन्मूलन टीम मुरादाबाद की बड़ी कार्रवाई, 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा गया बैंक अधिकारी

मुरादाबाद। भ्रष्टाचार के खिलाफ मुरादाबाद की निवारण इकाई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अमरोहा जिले की सहकारी ग्राम विकास बैंक शाखा हसनपुर में तैनात सहायक/एसपीटीएस अजोजे कुमार सिंह को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

टीम का नेतृत्व निरीक्षक टीम प्रभारी नवल मारवाल ने किया। कार्रवाई के दौरान आरोपी अधिकारी को 20,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया।

जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता केदारनाथ सिंह पुत्र श्री धरसाराम निवासी ग्राम मंगलोली, थाना हसनपुर, जनपद अमरोहा ने आरोप लगाया था कि बैंक अधिकारी ने उनके लोन की शेष धनराशि 1,50,000 रुपये का चेक जारी करने के एवज में 20,000 रुपये रिश्वत मांगी थी।

शिकायत सत्यापित होने के बाद भ्रष्टाचार निवारण टीम मुरादाबाद ने जाल बिछाया और सुबह 11:55 बजे आरोपी को सहकारी ग्राम विकास बैंक शाखा हसनपुर परिसर से रंगे हाथों पकड़ लिया।

टीम ने ट्रैप जांच की संपूर्ण कार्यवाही पूरी कर थाना हसनपुर, जनपद अमरोहा में अभियोग पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार, इस मामले की विवेचना निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह को सौंपी गई है।



error: Content is protected !!