Babu Mukut Bihari Lal Jain Seva Nyas ने संभल के जिलाधिकारी का जताया धन्यवाद

लव इंडिया, संभल/ मुरादाबाद। पुराणो में वर्णित प्राचीन सम्भलेश्वर (संभल जिला) की विलुप्त होती अमूल्य विरासतों खोज कर राष्ट्र का गौरवशाली इतिहास समाज के सम्मुख प्रस्तुत करने का उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य पर बाबू मुकुट बिहारी लाल जैन सेवा न्यास ने संभल के जिलाधिकारी डाॅ. राजेंद्र पैंसिया का आभार जताते हुए धन्यवाद पत्र दिया।

बाबू मुकुट बिहारी लाल जैन सेवा न्यास द्वारा दिए गए धन्यवाद पत्र में कहा गया है कि आपके द्वारा पुराणों में वर्णित प्राचीन सम्भतेश्वर की विलुप्त होती अमूल्य विरासतों की खोज करते हुए प्राचीन मंदिर, तीर्थ, कूप, किले, प्राचीन जल स्त्रोत, चंदौसी की ऐतिहासिक वाबड़ी के पुनरुद्धार कर पूरे देश एवं प्रदेश में समाज के गौरवशाली इतिहास का पुनर्जागरण किया गया है। इस ऐतिहासिक कदम से अन्य जनपदों मुरादाबाद, कानपुर, आगरा एवं देश में अन्य स्थानों पर आपकी प्रेरणा से ही प्राचीन मंदिरों एवं ऐतिहासिक भवनों का इतिहास प्रकाश में आया है, जिससे पूरा समाज अति प्रसन्नता का अनुभव कर रहा है।

धन्यवाद पत्र में कहा गया है कि आपके द्वारा संभल के पौराणिक ऐतिहासिक पहचान को पुनर्स्थापित करने का अद्भुत एवं अकल्पनीय कार्य राष्ट्र के इतिहास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण एवं युगों युगों तक स्मरण किये जाने का कार्य अत्यंत सराहनीय एवं प्रेरणादायी है।

इसी क्रम में मुरादाबाद जनपद के ग्राम रतनपुर कलां के जैन मंदिर का स्वामित्व एवं स्वाभिमान पुनः प्राप्त हुआ जिसको जैन समाज ने सामाजिक कार्यों हेतु मुरादाबाद प्रशासन को सौंप दिया। दायित्व निर्वहन के प्रति लग्न, कर्मठता, समर्पण, त्याग आप में सहज प्राप्य है। सरतता आपके व्यक्तित्व के सीप की मोती है। उत्साह, उल्लास, संभाल प्रदान करता आपका सनिध्य हमारी निधि है। धन्यवाद पत्र पर पवन कुमार जैन- अध्यक्ष, सम्भव जैन- संयोजक, नमन जैन- सचिव के हस्ताक्षर हैं।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!