tirthankar mahavir की जयंती पर जैन समाज ने निकाली शोभायात्रा

उमेश लव, लव इंडिया, मुरादाबाद। 24वें तीर्थंकर महावीर का 2624वां जन्मकल्याणक महोत्सव 10 अप्रैल को मुरादाबाद में भव्यता और दिव्यता से मनाया जा रहा है। इसके तहत गुरुवार की सुबह 24 में तीर्थंकर महावीर की जयंती पर जैन समाज की ओर से लोहागढ़ से गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई।

लोहागढ़ स्थित जिनालय से श्रीजी पालकी पर विराजमान तीर्थंकर महावीर व अन्य श्रीजी की दिव्य झांकियां धार्मिक संगीतमय धुनों में लीन श्रावक-श्राविकाएं श्रीजी के संग परिक्रमा करते हुए चल रहे थे।

श्वेत और केसरिया परिधान में सैंकड़ों श्रावक-श्राविकाएं भक्ति भाव में लीन थे और श्रीजी के संग परिक्रमा करते हुए चल रहे थे। साथ में भारतीय जनता पार्टी के शहर विधायक रितेश गुप्ता भी भक्ति भाव में लीन नजर रहे थे।

इससे पहले प्रातः साढ़े छह बजे मंदिर में श्रीजी का अभिषेक एवम् शांतिधारा और साढ़े सात बजे पूजा हुई। श्रीजी के विराजमान होने के बाद प्रातः साढ़े नौ बजे चार स्वर्ण कलशों से अभिषेक किया गया।

सत्य और अहिंसा के प्रति तीर्थंकर श्री महावीर कि यह भव्य शोभा यात्रा देखते ही बन रही थी और इसमें जैन समाज के श्रावक-श्राविकाएं तीर्थंकर श्री महावीर की भक्ति में झूमते हुए नजर आ रहे थे।

देश दुनिया के लोगों को अहिंसा के मार्ग का रास्ता दिखाने वाले तीर्थंकर महावीर की शोभायात्रा का अमरोहा गेट चौमुखा पुल कोतवाली बाजार गंज गुरहट्टी चौराहा आदि पर पुष्पों से स्वागत किया गया।

जेल रोड पर पहुंचने के बाद जैसे ही जैन मंदिर तिराहे पर महावीर शोभा यात्रा पहुंची तो जैन समाज के श्रावक-श्राविकाएं नतमस्तक हो गई। इस दौरान शोभायात्रा में नगर विधायक रितेश गुप्ता, अध्यक्ष अनिल कुमार जैन, राजीव जैन, पवन जैन, नीलम जैन, सौरभ जैन, सौम्य जैन, कमल जैन, मुक्ति जैन, शैफाली जैन, एकता जैन, पलक जैन, नमन जैन, संजीव जैन, संजय जैन व अन्य जैन समाज से जुड़े लोग बड़ी तादाद में शामिल थे।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!