Hindu Sanskaar Kendra के चौथे वार्षिक उत्सव पर वितरण की गई श्रीराम खिचड़ी

लव इंडिया, मुरादाबाद। राष्ट्रीय पुजारी परिषद द्वारा संचालित हिंदू संस्कार केंद्र के चतुर्थ वार्षिकउत्सव एवं श्रीराम खिचड़ी का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय पुजारी परिषद द्वारा संचालित हिन्दू संस्कार केंद्र का चतुर्थ वार्षिकोत्सव एवं मकर संक्रांति के पावन पर्व पर श्री राम खिचड़ी का श्रद्धा और भक्ति के साथ लाजपत नगर स्थित श्री नारायण मंदिर पर आयोजन किया गया।


इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय पुजारी परिषद के संस्थापक श्याम कृष्ण रस्तौगी ने मकर संक्रांति के विषय में बोलते हुए कहा कि श्रीमद् भागवत गीता में मकर संक्रांति को प्रकाश का मार्ग बताया गया है ऋग्वेद के अनुसार, यह ऊर्जा के पुनरुत्थान का प्रतीक है।

सनातन संस्कृति में त्यौहार केवल तिथियां नहीं अध्यात्म और प्रकृति के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का महान उत्सव है जब बर्फीली हवाओं के बीच सूर्य देव अपनी दिशा बदलते हैं तो न केवल धारा का वातावरण बदलता है बल्कि मनुष्य की चेतना में भी एक नई ऊर्जा का संचार होता है मकर संक्रांति जड़ और चेतन के मिलन का उत्सव है।यह त्योहार पूरे भारत में विभिन्न नाम से जाना जाता है जैसे उत्तर भारत में खिचड़ी पंजाब में लोहड़ी तमिलनाडु में पोंगल और असम में बिहू के नाम से जाना जाता है।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार संक्रांति का अर्थ है सूर्य का एक राशि से दूसरी राशि में गोचर वर्ष भर में 12 संक्रांतियां होती हैं लेकिन मकर संक्रांति का महत्व सर्वाधिक है ।
इस अवसर पर हिंदू संस्कार केंद्र के बच्चों ने अनेकों संस्कृतिक कार्यक्रम कर कर सभी का मन मोह लिया कार्यक्रम का आरंभ बच्चों द्वारा सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ से आरंभ हुआ बच्चों द्वारा शिव स्तुति, गायत्री मंत्र का पाठ, मां दुर्गा के मंत्रो का पाठ , श्रीराम स्तुति आदि प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह को मोहित कर दिया ।


महानगर संत महामंडलेश्वर स्वामी संजय दत्त गिरी महाराज ,राष्ट्रीय पुजारी परिषद के महानगर अध्यक्ष आचार्य कामेश्वर मिश्रा आचार्य मुकुल शास्त्री,प्रतीक शर्मा, डॉ बृजपाल सिंह यादव, अरविंद शर्मा, पंडित विनोद शर्मा पुजारी महेंद्र, पुजारी भारत, श्याम शुक्ला , संजय शर्मा,शलभ गुप्ता, शम्मी रस्तोगी पंडित शिवकुमार शर्मा, वन्दना शर्मा, गीता पांडे सुनीता रानी शकुंतला शर्मा कुसुम देवी आदि ने ने उपस्थित होकर राम खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!