Moradabad के Children’s Home की खिड़की का तोड़कर दो बच्चे फरार

उमेश लव लव इंडिया मुरादाबाद। कांठ रोड स्थित बाल गृह की खिड़की का तोड़कर दो बच्चे फरार हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है और यह घटना एक दिन पहले की है। इस संबंध में सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

सिविल लाइन थाना क्षेत्र में कार्तिक शिक्षण संस्थान बाल गृह (बालक)बाल गृह (बालक) में अक्टूबर 2024 को संप्रेक्षण गृह से बाल अपचारी (12 वर्ष) एक दिन के लिए बालगृह में आवासित (CWC मुरादाबाद के आदेशानुसार) किया गया था। विगत 10 माह में संस्था द्वारा कई प्रयास किए गए (मुरादाबाद एवं बिजनौर CWC से) बालक को कहीं और स्थानांतरित करने या परिवार को सुपुर्द करने को कहा गया।

बाल गृह (बालक) में अक्टूबर 2024 को संप्रेक्षण गृह से बाल अपचारी (12 वर्ष) एक दिन के लिए बालगृह में आवासित (CWC मुरादाबाद के आदेशानुसार) किया गया था। विगत 10 माह में संस्था द्वारा कई प्रयास किए गए (मुरादाबाद एवं बिजनौर CWC से) बालक को कहीं और स्थानांतरित करने या परिवार को सुपुर्द करने को कहा गया। परिवार सुपुर्दगी लेने को तैयार नहीं है। बालक की आपराधिक गतिविधियों के कारण बाल गृह में केवल देखभाल एंव संरक्षण की आवश्यकता वाले बालको के रहने की अनुमति है।

अततः बालक ने अपनी अपचारी प्रवृति को पुनः दिखाते हुए धोखे से कमरे का ताला बदल दिया और रात्रि में किसी समय खिडकी तोड़कर भाग गया। वह अपने साथ बालक (13 साल) को भी भगा ले गया (जो पूर्व में जून माह में भी भाग चुका है व उसे कड़े प्रयासों से बरामद किया गया था। घटना के दिन बाल गृह का केयर टेकर अवकाश पर थे एवं डयूटी पर होम गार्ड जयवीर सिंह थे। दोनों बच्चों के फरार होने की और खिड़की तोड़ने की घटना पूर्ण घटना क्रम संस्था के CCTV में रिकार्ड है। जय शंकर शर्मा सचिन कार्तिक शिक्षण संस्थान बाल गृह (बालक) ने दर्ज कराई है।

नोट: खबर का फोटो प्रतीकात्मक है जो मेटा एआई की मदद से बनाया गया है।

error: Content is protected !!