Manav Seva Club:भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को दी श्रद्धांजलि

लव इंडिया, बरेली। मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में अमर शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के बलिदान दिवस पर मोमबत्ती प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि दी गई। डी. डी. पुरम शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम में वक्ताओं ने युवाओं का आह्वान किया कि वह अमर शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की बहादुरी, निष्ठा और देश प्रेम से प्रेरणा लें।

कर्नल पंकज अग्रवाल,साहित्य भूषण सुरेश बाबू मिश्रा और प्रकाश चंद्र सक्सेना ने शहीदों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रसंग साझा किए। सभी ने मोमबत्ती प्रज्ज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का प्रारंभ “ऐ मेरे वतन के लोगों गीत से” अरुणा सिन्हा ने किया।
इस दौरान, संरक्षक इं. के. बी. अग्रवाल, महासचिव प्रदीप माधवार, प्रकाश चंद्र, सुनील शर्मा, मंजू सक्सेना, प्रीति सक्सेना, हेमंत शर्मा, कमल भाटिया, संध्या भाटिया, विजय कपूर, अविनाश सक्सेना, इं. ए. एल. गुप्ता उपस्थित रहे।