गलत बिल व मीटर बदलने की 43 शिकायतों में 17 का मौके पर ही निस्तारण

लव इंडिया मुरादाबाद। उच्च प्रबंधन उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन ,लखनऊ के निर्देशानुसार 17 जुलाई से 19 जुलाई तक महासेवा शिविर का आयोजन होना है जिसके चलते आज उपखंड कार्यालय मझोला पर विद्युत संबंधी शिकायत हो… के निस्तारण हेतु महाशिवर का आयोजन किया गया।

कैंप के दौरान गलत बिल व मीटर बदलने जैसी कुल 43 शिकायते प्राप्त हुई जिसमें 17 शिकायतों का निस्तारण तत्काल किया गया। आगामी 18 व 19 जुलाई को भी सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक कैंप का आयोजन किया जाएगा। सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया कि कैंप में शिकायती पत्र के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं एवं आयोजित महा सेवा शिविर का लाभ उठाएं।

कैंप में अधीक्षण अभियंता सुनील कुमार अग्रवाल, अधिशासी अभियंता वितरण अमरीश कुमार , उप खंड अधिकारी मझोला सर्वेश कुमार, उपखंड अधिकारी बिलारी अवधेश कुमार, उपखंड अधिकारी चौधरपुर अजय कुमार, सहायक अभियंता परीक्षण खंड शील प्रकाश पाण्डेय सील अवर अभियंता वितरण विनोद कुमार अवर अभियंता परीक्षण राम दयाल सिंह एवं संबंधित बिलिंग क्लर्क मौजूद रहे।

error: Content is protected !!