SHIV SENA के मशाल जुलूस को नहीं निकलने नहीं दिया पुलिस


लव इंडिया, मुरादाबाद। शिवसेना द्वारा आज आज शाम छत्रपति शिवाजी चौक पर शिवसेना जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा महानगर प्रमुख कमल सिंह राव के नेतृत्व में नागपुर में हुए हिंदुओं के ऊपर अत्याचार व औरंगजेब की कब्र को खोदने को लेकर शिवसेना ने मशाल जुलूस निकलने का कार्यक्रम शुरू किया।

शिवसेना के शिव सैनिक हाथों में भगवा ध्वज व मशाल जुलूस को लेकर आगे बढ़े जय भवानी जय शिवाजी जय हिंदू राष्ट्र के नारे लगाते हुए आगे बढ़े शिवसेना के जिला प्रमुख शिवसेना के पदाधिकारी को भारी पुलिस द्वारा सीओ सिटी को कटघर व कोतवाली थाना अध्यक्ष मुगलपुरा थाना अध्यक्ष भारी पुलिस बल द्वारा शिव सैनिकों को राजन होटल के सामने बैरिकेडिंग करके रोक दिया गया जिस पर शिव सैनिकों ने हिंदुओं के ऊपर अत्याचारों को लेकर जबरदस्त नारेबाजी की वह पुलिस प्रशासन के रोकने के कभी विरोध किया।

शिव सैनिकों ने इसे हिंदू पर अत्याचार बताया वह तानाशाह शासन की बात कही शिक्षणी को उसके साथ काफी तकरार होने के बाद शिवसेना के जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा ने ज्ञापन सीओ सिटी को सौंप शिवसेना के पदाधिकारी ने ज्ञापन राष्ट्रपति को प्रेषित किया है। कार्यक्रम में वीरेंद्र अरोड़ा कमल सिंह राव विपिन भटनागर मुदित उपाध्याय शिबू पांडे राहुल सिंह राजीव राठौर हरि सिंह आकाश सिंह भारत अरोरा अरुण ठाकुर उमेश ठाकुर पंकज सिंह शिव कुमार साहब चंद्रपाल प्रधान महेश सिंह नीतीश कुमार आदि ने भाग लिया।