TMU में Students को दिए Road Safety के Tips

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला में आरटीओ इंफोर्समेंट संदीप कुमार पंकज बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत

लव इंडिया, मुरादाबाद। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी- आरटीओ इंफोर्समेंट संदीप कुमार पंकज ने कहा, सीट बेल्ट का प्रयोग वाहन में सुरक्षा व्यवस्था- एयरबैग सिस्टम को प्रभावी बनाता है, जिससे गंभीर दुर्घटनाओं में जान बचाई जा सकती है।

उन्होंने गोल्डन ऑवर- दुर्घटना के बाद पहला एक घंटा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया, यदि कोई नागरिक घायल व्यक्ति की सहायता करता है, तो उसे गुड समैरिटन कानून के अंतर्गत पूर्ण कानूनी सुरक्षा प्रदान की जाती है। साथ ही राहवीर योजना के अंतर्गत सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की जान बचाने पर 25,000 रुपए तक की प्रोत्साहन राशि और विशेष मामलों में 1 लाख रुपए तक के पुरस्कार का प्रावधान है।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मोबाइल फोन का उपयोग करते हुए वाहन चलाना, नशे में ड्राइविंग, स्टंट करना, प्रेशर हॉर्न का प्रयोग कानूनन अपराध है। श्री संदीप तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के तीर्थंकर महावीर डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।

इससे पूर्व आरटीओ इंफोर्समेंट श्री संदीप कुमार पंकज, डीन स्टुडेंट्स वेलफेयर प्रो. एमपी सिंह, डेंटल कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. प्रदीप तांगड़े, वाइस प्रिंसिपल डॉ. अंकिता जैन आदि ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके वर्कशॉप का शुभारम्भ किया। इस मौके पर सभी अतिथियों को पौधा भेंट करके स्वागत और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

आरटीओ इंफोर्समेंट श्री संदीप ने बताया, आरटीओ प्रशासन और आरटीओ प्रवर्तन के जरिए नियमों का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। चालान की स्थिति को ऑनलाइन भी जांचा जा सकता है। डीन स्टुडेंट्स वेलफेयर प्रो. एमपी सिंह ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए यातायात नियमों का सख्ती से पालन अत्यंत आवश्यक है।

उन्होंने हाल ही में घटित कुछ दुर्घटनाओं का उदाहरण देते हुए छात्रों से जागरूक और जिम्मेदार नागरिक बनने का आह्वान किया। स्टुडेंट्स- दीया जैन एवम् शिवम सहरावत ने सड़क सुरक्षा विषय पर विचार रखते हुए सभी को यातायात नियमों के पालन के लिए प्रेरित किया। अंत में स्टुडेंट्स को यह संदेश दिया गया, सड़क पर जल्दबाज़ी नहीं, सुरक्षा ज़रूरी है। कार्यक्रम में डॉ. उपेंद्र मलिक, डॉ. हरितमा निगम, डॉ. रत्नेश जैन आदि के संग-संग डेंटल कॉलेज के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!