TMU Nursing Colleges के Course Jobs की संभावनाओं से लबरेज

लव इंडिया, मुरादाबाद। इंटरमीडिएट के बाद युवाओं को स्वर्णिम भविष्य के लिए ऐसे कोर्स का चुनाव करना चाहिए, जो जॉब्स की संभावनाओं से लबरेज हों। हेल्थ सेक्टर में नर्सिंग हमेशा से लोकप्रिय प्रोफेशन्स में शुमार है। नर्सिंग ऐसा पेशा है, जिसका सेवा भाव अनमोल है। डॉक्टर को समाज में जैसे भगवान का दर्जा प्राप्त है, वैसे ही नर्सों को भी बेहद सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है।

10+2 यानी बारहवीं के बाद अगर युवा नर्सिंग में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद की ओर से संचालित तीर्थंकर महावीर कॉलेज ऑफ नर्सिंग और तीर्थंकर पार्श्वनाथ कॉलेज ऑफ नर्सिंग बेहतर विकल्प हैं। अगर आपका 10+2 बायोलॉजी वर्ग से है, तो बीएससी नर्सिंग वर्तमान में एक बेहतरीन करियर ऑप्शन है। कला, मैथ और वाणिज्य वर्ग के स्टुडेंट्स के लिए एएनएम उत्कृष्ट विकल्प हैं। टीएमयू में बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग के संग-संग पीएचडी की सहूलियत भी है।

नर्सिंग की डीन प्रो. एसपी सुभाषिनी बताती हैं, टीएमयू के सभी नर्सिंग कोर्सेज यूपी नर्सेस एंड मिडवाइफ काउंसिल, लखनऊ एवम् इंडियन नर्सिंग काउंसिल, न्यू दिल्ली से मान्यता प्राप्त हैं। कोई भी नर्सिंग कोर्स करने के बाद स्टुडेंट्स के लिए करियर के बहुतेरे द्वार खुले हैं। युवा सरकारी, निजी क्षेत्र के अस्पतालों में नर्सिंग ऑफिसर, नर्सिंग सर्विस एडमिनिसट्रेटर, सहायक नर्सिंग अधीक्षक, उप नर्सिंग अधीक्षक के रूप में जॉब कर सकते हैं। नर्सिंग कॉलेज में एक शिक्षक के रूप में भी अपना करियर बना सकते हैं।

हेल्थ इंडस्ट्री में इंडस्ट्रियल नर्स के रूप में कार्य कर सकते हैं। मिल्ट्री नर्स, कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर- सीएचओ, स्कूल हेल्थ नर्स के रूप में भी अपनी सेवाएं देने के संग-संग सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं में रिसर्चर के रूप में कार्य कर सकते हैं। जैसे-जैसे इस क्षेत्र में आपके अनुभव और कौशल में वृद्धि होती है, वैसे ही करियर में तरक्की के राह आसान होती रहेगी।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!