TMU कुलाधिपति अयोध्या में बने धर्म ध्वजारोहण के ऐतिहासिक पलों के साक्षी

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के जीवीसी श्री मनीष जैन और एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर श्री अक्षत जैन ने भी इस भव्य और दिव्य समारोह में दर्ज कराई उल्लेखनीय उपस्थिति

लव इंडिया मुरादाबाद। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र-ट्रस्ट के आमंत्रण पर तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कुलाधिपति श्री सुरेश जैन ने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वजारोहण का पुण्य कमाया। इस अविस्मरणीय ध्वजारोहण के साक्षी होने का सौभाग्य टीएमयू के जीवीसी श्री मनीष जैन, एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर श्री अक्षत जैन को भी मिला।

अभिजीत मुहूर्त में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जैसे ही भगवा ध्वज फहराने की प्रक्रिया प्रारम्भ की तो जय श्रीराम के जयकारों से पूरा परिसर गूंज उठा। धर्म ध्वजा का भगवा रंग, सूर्य का चिन्ह, कोविदार वृक्ष रामराज्य की कीर्ति को दर्शाता है।

यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने उम्मीद जताई, यह धर्म ध्वज प्राण जाए पर वचन न जाए की प्रेरणा बनेगा। साधु-संतों के अलावा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत, राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ आदि की भी इस ऐतिहासिक पल पर गरिमामयी मौजूदगी रही।

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वजारोहण के अनुष्ठान के बाद समारोह में मौजूद जाने-माने साधु-संतों के संग-संग देशभर से आमंत्रित विशिष्ट अतिथियों ने न केवल भगवान श्रीराम के दर्शन किए, बल्कि भव्य और दिव्य मंदिर में समारोह से अभिभूत अतिथियों ने जमकर सेल्फी और फोटोग्राफी भी की।

इन आस्थामय ऐतिहासिक पलों से प्रफुल्लित तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति श्री सुरेश जैन बोले, आस्था के धागों से तैयार यह ध्वज केवल वस्त्र नहीं, बल्कि सनातन संस्कृति का साक्षात प्रतीक है। जीवीसी श्री मनीष जैन, एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर श्री अक्षत जैन कहते हैं, हम सबके लिए शिखर ध्वजारोहण उत्सव का यह क्षण अद्वितीय और अलौकिक है।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र- ट्रस्ट के महासचिव श्री चंपतराय के आमंत्रण पर सोमवार को ही अयोध्या पहुंच गए थे। उल्लेखनीय है, कुलाधिपति श्री सुरेश जैन और जीवीसी श्री मनीष जैन श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र- ट्रस्ट के आमंत्रण पर 22 जनवरी, 2024 को भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का भी हिस्सा बन चुके हैं।

error: Content is protected !!