Tmu फिजियोथेरेपी के युवा संवाद में हुई जबर्दस्त बहस

लव इंडिया, मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के फिजियोथैरेपी विभाग की ओर से आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता- युवा संवाद में वन नेशन-वन इलेक्शन- क्या यह लोकतंत्र को सुदृढ करेगा? के संग-संग मानसिकता को आकार देने में मीडिया की भूमिका और 21वीं सदी में भारत- एक वैश्विक नेता के रूप में आदि पर स्टुडेंट्स ने पक्ष और विपक्ष में अपने-अपने तर्क रखे।

स्टुडेंट्स अभिनंदन ने वन नेशन-वन इलेक्शन के पक्ष, जबकि विनिश खान ने इसके विपक्ष में अपने-अपने तर्क दिए। मानसिकता को आकार देने में मीडिया की भूमिका के पक्ष में स्टुडेंट्स अनादिल पाशा ने जोरदार बहस की तो मो. अनस ने इसके विपक्ष में अपने विचार प्रस्तुत किए। छात्र विकास कुमार ने 21वीं सदी में भारत- एक वैश्विक नेता के पक्ष में अपने तर्क दिए, जबकि मो. हमजा ने इसके विपक्ष में तर्क विचार रखे।

वन नेशन-वन इलेक्शन के पक्ष में कहा, इससे निरंतर चुनावी चक्र से मुक्ति मिलेगी और वित्तीय लाभ भी होगा। विपक्ष में तर्क दिए गए, इससे लोकतांत्रिक व्यवस्था खोखली हो जाएगी। क्षेत्रीय दलों को बड़ा नुकसान होगा। साथ ही इतने बड़े देश में एक साथ चुनाव कराना भी चुनौती है। इससे पूर्व मेडिकल लैब टेक्निक की एचओडी डॉ. रूचि कांत ने बतौर मुख्य अतिथि मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शंखनाद किया। इस मौके पर फिजियोथैरेपी की विभागाध्यक्षा डॉ. शिवानी एम. कौल की गरिमामयी उपस्थिति रही।

इस अवसर पर स्टुडेंट्स ने सांस्कृतिक प्रोग्राम्स के जरिए विभिन्न क्षेत्रीय लोकनृत्यों की प्रस्तुति देकर देश की सांस्कृतिक विविधता और देशभक्ति को दिखाया। कार्यक्रम में फैकल्टीज़ मिस नीलम चौहान, मिस प्रिया शर्मा, श्रीमती हिमानी, मिस शिवी गर्ग के संग-संग बीपीटी और एमपीटी के 120 छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। संचालन स्टुडेंट्स जयंत जैन और भूमिका भारद्वाज ने किया।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!